Breaking News

#दो वांछित शातिर गौतस्कर पुलिस मुठभेड़ में हुए ढेर, दो फरार, बछरावां क्षेत्र में गौ तस्करों की अब खैर नहीं, दोनों वांछित गौ तस्करों को पैर में मारी गयी गोली#


#दो वांछित शातिर गौतस्कर पुलिस मुठभेड़ में हुए ढेर, दो फरार, बछरावां क्षेत्र में गौ तस्करों की अब खैर नहीं, दोनों वांछित गौ तस्करों को पैर में मारी गयी गोली#

#रायबरेली: जनपद की पुलिस ने गौ तस्करों पर अपना शिकंजा और तेज कर दिया है, एसपी के दिशा निर्देशन पर बछरावां कोतवाली में तैनात कोतवाल नारायण कुशवाहा ने कहा है कि क्षेत्र में गौ तस्करी हुई तो उसकी खैर नहीं, ऐसे ही गौ तस्करी के मामले में जनपद रायबरेली के बछरावां थाने पर पंजीकृत मुकदमा संख्या 119/2023 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम के वांछित गौतस्कर थाना बछरावां एवं एसओजी सर्विलांस पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में मुठभेड़ के दौरान दो शातिर अभियुक्तों को गोली मारकर मुठभेड़ में दबोच लिया गया। दोनो गोकशी अपराधी मोहम्मद इमरान पुत्र मोहम्मद इमरान निवासी कैराना थाना महाराजगंज उम्र करीब 22 वर्ष दूसरे अपराधी का नाम सलीम पुत्र हनीफ निवासी आजाद नगर थाना कोतवाली नगर रायबरेली उम्र करीब 42 वर्ष बताया गया, बीती रात थाना बछरावां क्षेत्र के अंतर्गत अघोरा बॉर्डर के पास पुलिस मुठभेड़ के दौरान दोनो के पैर में गोली लगी, गोली लगने के बाद प्राथमिक इलाज हेतु स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र बछरावां ले जाया गया जहां से हालत नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल रेफर किया गया। वही अभियुक्तों का उपचार चल रहा है गिरफ्तार किए गए दोनों अभियुक्तो का गौ तस्करी के मामले मैं बहुत ही लंबा अपराधिक इतिहास बताया जा रहा है, गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के पास से दो अवैध तमंचा, दो खोखा कारतूस तथा तीन जिंदा कारतूस 12 बोर बरामद किया गया है वही उसके 2 साथी इमरान पुत्र जफर निवासी मेहंदी गंज बाजार खाला लखनऊ तथा हिलाल पुत्र तौकीर हुसैन निवासी बुनियाद बाग थाना सहआदतगंज लखनऊ हांडा कार वाहन संख्या यूपी 32 F 7332 मौके का फायदा उठाकर रात के अंधेरे में भागने में सफल रहे। जिनकी गिरफ्तारी का प्रयास रायबरेली एसओजी टीम के द्वारा किया जा रहा है, पुलिस का कहना है कि जल्द ही अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे। चारो और पुलिस की पैनी नजर बनी हुई है#

No comments