#हरदोई:- साधन सहकारी समिति करीम नगर के अध्यक्ष बने सरनाम सिंह ब्लाक प्रमुख ने माला पहनाकर दी बधाई#
#हरदोई:- साधन सहकारी समिति करीम नगर के अध्यक्ष बने सरनाम सिंह ब्लाक प्रमुख ने माला पहनाकर दी बधाई#
#हरदोई: पिहानी ब्लॉक के अंतर्गत आने वाली साधन सहकारी समिति लिमिटेड करीम नगर के अध्यक्ष पद पर सरनाम सिंह निवासी कुईया निर्विरोध निर्वाचित हुए। साधन सहकारी समिति में वहा पर उनके खिलाफ किसी भी प्रत्याशी ने पर्चा नहीं भरा। चुनाव अधिकारी ने सरनाम सिंह के निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा की। वही मौजूद पिहानी ब्लॉक प्रमुख कुशी बाजपेई ने माला पहनाकर बधाई दी।उनके निर्विरोध निर्वाचित होने पर मौजूद लोगों ने बधाई देते हुए शुभकामनाएं व्यक्त की#
No comments