Breaking News

#हरदोई:- एकादशी के पावन पर्व पर रिलीज हुआ अल्बम मोरछड़ी की महिमा#


#हरदोई:- एकादशी के पावन पर्व पर रिलीज हुआ अल्बम मोरछड़ी की महिमा#


#हरदोई:- एकादशी के पावन पर्व पर रिलीज हुआ अल्बम मोरछड़ी की महिमा#


#हरदोई:- एकादशी के पावन पर्व पर रिलीज हुआ अल्बम मोरछड़ी की महिमा#


#हरदोई:- एकादशी के पावन पर्व पर रिलीज हुआ अल्बम मोरछड़ी की महिमा#

#हरदोई: एकादशी के शुभ अवसर पर श्री खाटू श्याम मंदिर, रेलवेगंज में भजन गायिका स्मृति मिश्रा के अल्बम *मोरछड़ी की महिमा* का विश्वस्तरीय रिलीज कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सांडी विधायक पत्नी निरमा देवी, रीना गुप्ता, राज अग्रवाल, मंजू गुप्ता आदि ने बटन दबाकर वीडियो अल्बम की वर्ड वाइल्ड लांचिंग की तथा स्मृति मिश्रा को पगड़ी व श्याम पटका पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर भजन गायिका स्मृति मिश्रा ने अपने अलबम मोरछड़ी की महिमा के अलावा आ जा आ जा श्याम बाबा, जब जब मैंने श्याम पुकारा मिल गया मुझको तेरा सहारा, कितना प्यारा है श्रृंगार लेओ तेरी नजर उतार, खाटू को श्याम रंगीलो रे खाटू को, आयो साँवरिया सरकार लीलो पर चढ़कर आदि कई भजन सुनाकर लोगो का मन मोह लिया। इस अवसर पर भजन गायिका स्मृति मिश्रा ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि श्याम जगत में मुझे आने के लिए श्याम प्रेमी गौरव अग्रवाल ने प्रेरित किया और नीरज अग्रवाल ने मुझे हमेशा प्रोत्साहित किया। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपनी माता प्रतिमा मिश्रा पिता उमेश चंद्र मिश्रा व गुरु मनोज अग्रवाल जी को दिया#

#कार्यक्रम का संचालन सुनील त्रिवेदी ने किया। इस अवसर पर विजय अग्रवाल, वेदप्रकाश गुप्ता राजू, सौरभ गुप्ता, अपूर्व गुप्ता, दीपक अग्रवाल आदि श्याम प्रेमी उपस्थित रहें#

No comments