#रायबरेली:- मार्ग दुर्घटना में पत्रकार की मौत, तीन बेटियों के सर से छिन गई पिता की छाया, घर जाते समय अचानक रोड पर जानवर आने के बाद घायल हुए थे अवधेश, इलाज दौरान मौत की खबर#
#रायबरेली:- मार्ग दुर्घटना में पत्रकार की मौत, तीन बेटियों के सर से छिन गई पिता की छाया, घर जाते समय अचानक रोड पर जानवर आने के बाद घायल हुए थे अवधेश, इलाज दौरान मौत की खबर#
#रायबरेली: मार्ग दुर्घटनाओं का सिलसिला रुकने के नाम नही ले रहे है कही रफ्तार का कहर तो कही मार्ग में नीलगाय व अन्ना जानवरों से एक्सीडेंट जारी है कुछ ऐसे ही एक मार्ग दुर्घटना में अन्ना जानवर से घायल हुए पत्रकार की मौत के बाद शोक की लहर दौड़ गयी वही परिवार में घटना की खबर बाद कोहराम का माहौल बना रहा। ज्ञात हो कि इलेक्ट्रॉनिक एंड प्रिंट मीडिया एसोसिएशन के जिला मंत्री 34 वर्षीय अवधेश कुमार प्रजापति पुत्र गया प्रसाद निवासी सुदन खेड़ा मजरे आलमपुर किसी काम से घर से बाहर निकले थे जो शाम लगभग 9 बजकर 30 मिनट लालगंज से अपने घर वापस लौट रहे थे, बताया जाता है कि जैसे ही वह बदई का पुरवा गांव के पास पहुंचे कि सड़क पर अचानक गाय आ जाने के कारण स्कूटी में सवार पत्रकार अवधेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए, सूचना पर पहुंची एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज लाया गया, जहां चिकित्सक द्वारा रायबरेली जिला के अस्पताल रिफर किया गया, हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों द्वारा लखनऊ ट्रामा सेंटर भेजा गया, जहां इलाज चल रहा था जहां से बीती रात 9 मार्च को ट्रामा सेंटर लखनऊ में इलाज दौरान वह जिंदगी से जंग हार गये और उनकी मौत हो गई, घटना की भनक जैसे ही उनकी पत्नी ममता को लगी उनका रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक के 3 बेटियां थी, कीर्ति 11 वर्ष, नैना 6 वर्ष अन्वेया डेढ़ साल। अब तीनो बेटियों के सर से पिता का साया उठ गया। इस घटना की खबर के बाद क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है#
No comments