#हरदोई: माधोगंज- विकास खंड के गांव गौतरा, वार्ड सदस्य पद के लिए हुआ उपचुनाव#
#हरदोई: माधोगंज- विकास खंड के गांव गौतरा, वार्ड सदस्य पद के लिए हुआ उपचुनाव#
#हरदोई: माधोगंज- विकास खंड के गांव गौतरा वार्ड संख्या तीन के लिए दो उम्मीदवारों ने पर्चे दाखिल किए थे। गुरूवार को संविलयन प्राथमिक विद्यालय में बनाए गए बूथ पर मतदान सम्पन्न हुआ। पीठासीन अधिकारी ने बताया कि कुल 132 मतदाताओं में चार की मृत्यु हो चुकी है। जिसमें से तीन बजे तक 107 मत पड़ चुके हैं। महिला वार्ड सदस्य पद के लिए नेहा वर्मा व रमाकांती के बीच कड़ी टक्कर का अनुमान लगाया जा रहा है। उम्मीदवारों के भाग्य का पिटारा चार फरवरी को ब्लॉक परिसर में खुलेगा#
#मृतक की पत्नी का निर्विरोध प्रधान बनना तय#
#ब्लॉक के गांव भजेहटा तिगांवां ग्राम प्रधान विजयपाल की मृत्यु हो जाने के कारण पद रिक्त चल रहा था। दावेदार के रूप में मृतक की पत्नी किरन देवी ने अन्य पिछड़ा वर्ग आरक्षण के तहत पर्चा दाखिल किया था। अन्य लोगों के पर्चा न दाखिल करने को लेकर उनका निर्विरोध ग्राम प्रधान बनने का रास्ता साफ हो गया है। इसी प्रकार ख़्वाजगीपुर, उसरहा, चन्दौली में वार्ड सदस्यों के पद पर एक-एक ने दावेदारी पेश की थी। जिसको लेकर इन गांवों में उपचुनाव प्रक्रिया नही हुई। लोगों की माने तो तीन वार्ड सदस्य के दावेदार निर्विरोध चुने जाएंगे#
No comments