Breaking News

#हरदोई: शाहाबाद- ससुराल वालों पर लगाया प्रताड़ना का आरोप, तीन वर्ष पूर्व पति की हो चुकी है मृत्यु#


#हरदोई: शाहाबाद- ससुराल वालों पर लगाया प्रताड़ना का आरोप, तीन वर्ष पूर्व पति की हो चुकी है मृत्यु#

हरदोई: शाहाबाद- के एक गांव निवासी विधवा ने ससुराल वालों पर शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए कोतवाली में प्रार्थना पत्र दिया है।

#जानकारी के अनुसार कोतवाली शाहाबाद क्षेत्र के रेभा मुरादपुर निवासी इंदु वर्मा पत्नी पंकज वर्मा ने कोतवाली में अपने ससुर सियाराम सास गुड्डी ननद ऋतु व नंदोई अशोक पर पति की मृत्यु के बाद से शारीरिक और मानसिक शोषण का आरोप लगाया है। इंदू ने बताया कि अभी तीन दिन पूर्व उसके पिता उसकी ससुराल आए थे उनके जाने के बाद ससुर सास आदि ने मिलकर गंदी गंदी गालियां देते हुए हमे व मेरे बच्चे को घर से निकाल दिया ।और दोबारा दरवाजे पर आने पर जान से मारने की धमकी दी।पुलिस ने प्रार्थना पत्र लेकर जांच शुरू कर दी है#

No comments