#गौसगंज को नगर पंचायत बनाने हेतु विधायक ने सदन में की मांग#
#गौसगंज को नगर पंचायत बनाने हेतु विधायक ने सदन में की मांग#
#कछौना: हरदोई- क्षेत्रीय विधायक रामपाल वर्मा ने विकासखंड कछौना की ग्राम सभा गौसगंज को नगर पंचायत बनवाने की मांग सदन में की। गौसगंज को नगर पंचायत बनाने के लिए जनप्रतिनिधि पुरजोर तरीके से मांग कर रहे हैं। गौसगंज निवासियों को नगर पंचायत बनने की उम्मीद जग गई है। जिससे क्षेत्र का सर्वांगीण विकास के रास्ते खुल जाएंगे, पूर्व में सदस्य विधानसभा परिषद इंजीनियर अवनीश कुमार सिंह ने भी गौसगंज को नगर पंचायत बनाने की मांग उच्च सदन में कर चुके हैं। विधायक रामपाल वर्मा ने सदन का ध्यान आकृष्ट करते हुए यह बताया की वर्तमान समय में गौसगंज की जनसंख्या 12 हजार से अधिक हो गई है। इस ग्राम सभा में पड़ोसी ग्राम सभा तेरवा दहिंगवां, ग्राम सभा बघौड़ा को शामिल कर लिया जाय, तब जनसंख्या 25 हजार से अधिक हो जाएगी, जो नगर पंचायत गठन का मानक पूर्ण हो जाएगा। ग्राम सभा में मूलभूत सुविधाएं जैसे पानी की टंकी, पशु आश्रय स्थल, आयुर्वेदिक अस्पताल, बनियान खेड़ा गांव में विद्युत उपकेंद्र, कई परिषदीय स्कूल, बेसिक शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी स्थान, इंटर कॉलेज, डिग्री कॉलेज, औद्योगिक संस्थान है। पीबीआर इंटर कॉलेज ने शिक्षा के क्षेत्र में अलग पहचान बनाई हैं। इससे शिक्षा ग्रहण करके डॉक्टर, आईएएस, वैज्ञानिक, शिक्षक, प्रोफ़ेसर बनकर क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे हैं। कानून व्यवस्था के लिए पुलिस चौकी भी स्थापित हैं। स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए हेल्थ वेल्थ सेंटर, एएनएम सेंटर, आयुर्वेदिक अस्पताल भी हैं। क्षेत्र की प्रमुख बाजार में पशु बाजार, किराना, सर्राफा, कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक, मोटरसाइकिल एजेंसी, गैस एजेंसी आदि सैकड़ों की संख्या में व्यवसायिक स्थान है। क्षेत्र को आर्थिक रूप से मजबूत कर लोगों को रोजगार मुहैया करा रहे हैं। नगर पंचायत के गठन से क्षेत्र का सर्वांगीण विकास होगा, लोगों के जीवन शैली में बदलाव होगा, शिक्षा स्वास्थ्य साफ-सफाई बेहतर होगी, साथ में सरकार को राजस्व भी मिलेगा। विधायक के इस प्रयास को क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता रवीश कुमार सिंह, पूर्व ग्राम प्रधान चंद्र कुमार सिंह उर्फ गुरुदेव, श्याम सिंह, पूर्व प्रधान राजेश कुमार सिंह, ग्राम प्रधान, गणमान्य लोग सहित आम नागरिक सराहना कर रहे हैं#
No comments