Breaking News

#त्योहारों को लेकर हुई शांति कमेटी की बैठक#


#त्योहारों को लेकर हुई शांति कमेटी की बैठक#

#पिहानी: हरदोई- आगामी होली के त्यौहार को लेकर कोतवाली परिसर में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए इंस्पेक्टर वेणी माधव त्रिपाठी ने जरूरी दिशा निर्देश दिए#

#कोतवाली परिसर में शांति बैठक के दौरान कोतवाली प्रभारी वेणी माधव त्रिपाठी ने सभी से कहा कि होली का पर्व सभी शांति पूर्वक से ढंग से मनाए। होली का त्यौहार आपसी भाई चारा बनाने का त्योहार है। पुरानी बुराइयों को भुलाकर आपस में प्रेम पूर्वक एक साथ मिलकर होली का त्योहार मनाए। इस दिन किसी प्रकार का नशा न करे नशे से ही कई प्रकार की घटनाएं हो जाती है। क्षेत्र में कुल 215 होलिका दहन स्थल है सभी जगह शांति बनी रहे ऐसा हमारा पूरा प्रयास रहेगा और यह प्रयास आप सभी के सहयोग से ही संभव होगा। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार प्रियंक दीक्षित ने सभी से अपील करते हुए कहा कि होली के दिन सभी बड़े अपने बच्चो को मोटरसाइकिल न दे जिससे किसी प्रकार की होने वाली अनहोनी से बचा जा सके। इसके साथ ग्राम प्रधान रामसरन सिंह,मेवाराम राठौर ने होली के त्यौहार पर अपने विचार रखते हुए कहा सभी से शांति पूर्वक होली मानने की बात कही। जेई सोनपाल सिंह ने बिजली व्यवस्था सुचारू रूप से जारी रखने की बात कही। इसके साथ ही अतिरिक्त इंस्पेक्टर प्रेम पाल सिंह, एस आई अजीम खान, अनिल कुमार, कस्बा इंचार्ज रजनीश त्रिपाठी, पवन कुमार, मोहित कुमार, विमलेश तिवारी, डाक्टर अंजर खान, अवधेश रस्तोगी, राजकिशोर सिंह, रामबक्स राठौत वाजिद नगर प्रधान राजेशआदि लोग मौजूद रहे#

No comments