Breaking News

#हरदोई:- भरखनी- खेत खलियान की जमीन पर दबंग कब्जा जमाकर कर रहे अपना अधिकार#


#हरदोई:- भरखनी- खेत खलियान की जमीन पर दबंग कब्जा जमाकर कर रहे अपना अधिकार#

#हरदोई: भरखनी- क्षेत्र के गांव उबरी खेड़ा जिला हरदोई में खलियान एवं खाद के गड्ढों की भूमि पर गांव के ही दबंग एवं भू माफियाओं का अवैध और जबरन कब्जा किया गया है जिसके लिखित शिकायत दिनांक 11 दो 2023 को जिला अधिकारी हरदोई और उप जिला अधिकारी तहसील शाहाबाद को लिखित रूप में दी गई थी और दबंग एवं भू माफियाओं से कब्जा हटवाने के लिए कहा गया था लेकिन फिर भी कोई कानूनी कार्यवाही ना होने से पीड़ित काफी परेशान हैं#

#जानकारी के अनुसार तहसील शाहाबाद के गांव उबरी खेड़ा में खेत खलियान की भूमि जिसके गाटा संख्या 106/0 6930 है जिस पर गांव के ही प्रेमपाल सिंह पुत्र जमादार सिंह अवैध रूप से निर्माण कर रहे हैं उप जिला अधिकारी और नायब तहसीलदार को इसकी सूचना दूरभाष नंबर पर लगातार देने के बाद भी अवैध निर्माण जारी है।सूचना के बावजूद भी कोई कार्यवाही ना होने का मतलब आपसी मिलीभगत को दर्शाता है#

#इसलिए पीड़ित सरोज कुमार सिंह ने तहसील प्रशासन और जिला अधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है#

No comments