#हरदोई: भरखनी- के ग्राम लौकहा में रानी अवंती बाई की मूर्ति का किया गया अनावरण#
#हरदोई: भरखनी- के ग्राम लौकहा में रानी अवंती बाई की मूर्ति का किया गया अनावरण#
#हरदोई: भरखनी- ब्लाक के अंतर्गत पड़ने वाले गांव लौकहा में महारानी अवंती बाई की मूर्ति का अनावरण किया गया और उनके कौशल और साहस के बारे में विस्तार पूर्वक अवगत कराया गया विधायक हरि प्रकाश वर्मा ने कहा कि रानी अवंती बाई ने अपने देश के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए थे ऐसी वीरांगना पर हमें गर्व है मैं मातृशक्ति को नमन करता हूं कि जिसने धरती पर महारानी लक्ष्मी बाई और महारानी अवंती बाई जैसी वीरांगनाऐ इस धरती पर उत्पन्न हुई इस मौके पर ठाकुर श्याम सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किए इस सभा के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री अभिजीत वर्मा, जलालाबाद अल्लाहगंज विधायक हरि प्रकाश वर्मा , और भरखनी जिला पंचायत सदस्य ठाकुर श्याम सिंह ग्राम लौकहा के प्रधान और पूर्व प्रधान समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे मुख्य आयोजक महेश सिंह लोधी रहे#
No comments