Breaking News

#हरदोई:- पूर्णाहुति के साथ संपन्न हुआ, इक्यावन कुण्डीय महामृत्युंजय गायत्री महायज्ञ#


#हरदोई:- पूर्णाहुति के साथ संपन्न हुआ, इक्यावन कुण्डीय महामृत्युंजय गायत्री महायज्ञ#

#हरदोई: गुरुवार को गायत्री परिवार शाखा हरदोई द्वारा आवास विकास कालोनी मे आयोजित 51 कुंडीय महामृत्युंजय गायत्री महायज्ञ व प्रज्ञापुराण कथा का विधिवत् समापन संपन्न हुआ। इस अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत हरदोई प्रेमावती पीके वर्मा ने अत्यंत भक्तिभाव से वैदिक मंत्रोच्चारण के मध्य यज्ञ भगवान का विधिवत् पूजन अर्चन कर, सर्वमंगल व सर्वसमृद्धि की मंगल कामना से महायज्ञ मे पूर्णाहुति समर्पित की#

#प्रज्ञापुराण कथा व महायज्ञ के निर्विघ्न समापन उपरांत अध्यक्ष प्रेमावती ने यज्ञ आचार्य व उपस्थित भक्तजन का आभार व्यक्त करते हुए आशा व्यक्त की कि जनपद हरदोई मे नियमित रूप से इस प्रकार के धार्मिक आयोजन व अनुष्ठान आयोजित होते रहेंगे। महायज्ञ के समापन दिवस पर प्रमुख रूप से शांतिकुंज हरिद्वार के वरिष्ठ आचार्यगण, गायत्री परिवार शाखा हरदोई के सदस्य व भक्तजन तथा भारी संख्या मे क्षेत्रवासी उपस्थित रहे#

No comments