Breaking News

#हरदोई:- संडीला- सिस्टम महेरबान तो झोलाछाप डाक्टर पहलवान#


#हरदोई:- संडीला- सिस्टम महेरबान तो झोलाछाप डाक्टर पहलवान#

#हरदोई: संडीला- क्षेत्र अंतर्गत जू0हा0 स्कूल और बेसिक खण्ड शिक्षा अधिकारी के गेट पर छोला छाप डॉक्टर के द्वारा लोगों के दांतो का इलाज लगातार किया जा रहा है।स्कूल के कई लोगों की मदद से झोलाछाप अपने कामों कों अंजाम दे रहा है। क्यूंकि स्कूल के चपराशी का काम तो ये झोलाछाप कर रहा है। जैसे स्कूल की चाय लाना गेट कों खोलना और बंद करना और स्कूल की छुट्टी के बाद की चौपाल के क्या कहने आदि। संडीला नगर में झोलाछाप डॉक्टरों का पूरा गढ़ बना हुआ है।जहां लगातार लोगों की जान के साथ खिलवाड़ हो रहा है।कई बार ख़बर चलने के बाद भी कोई असर नहीं दिखा। लोगों का कहना है कि राजनीतिक संरक्षण में झोलाछाप डॉक्टर इलाज कर रहे हैं।और दूसरों का सर्टिफिकेट लगाकर अस्पतालों का लाइसेंस ले रहे हैं। कई अस्पताल तो ऐसे हैं।जिनके डिग्रीधारी डॉक्टर संडीला में कदम तक नहीं रखते जब कहीं जांच की गोट फसती है। तो वह किसी भी बीमारी का बहाना बनाकर अपने सर्टिफिकेट मौजूद करा देते हैं।और बच निकलते हैं। आपको बता दें कि संडीला नगर में स्थित जूनियर हाई स्कूल के गेट पर झोलाछाप डॉक्टर दांतो का इलाज लगातार कर रहा है।लगभग 25 वर्षों से लोगों के साथ इलाज के नाम पर खिलवाड़ किया जा रहा है।लेकिन इस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। मीडिया कर्मियों द्वारा संडीला सी.एच.सी अधीक्षक द्वारा कई बार मामले कों भी संज्ञान में लाया गया है।लेकिन कोई भी असर नहीं हुआ। झोलाछाप डॉक्टरों के हौसले बुलंदियों पर है#

No comments