Breaking News

#हरदोई:- बिना रजिस्ट्रेशन धड़ल्ले से संचालित किए जा रहे कोचिग सेंटर#


#हरदोई:- बिना रजिस्ट्रेशन धड़ल्ले से संचालित किए जा रहे कोचिग सेंटर#

#हरदोई: बेनीगंज- तमाम प्रयासों के बाद भी कोचिग सेंटरों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। बेनीगंज नगर समेत ग्रामीण अंचल में दर्जनों कोचिग बगैर रजिस्ट्रेशन के संचालित हैं। विभागीय उदासीनता के चलते बच्चों सहित अभिभावकों को कठिनाई से गुजरना पड़ रहा है। शासन द्वारा बिना रजिस्ट्रेशन के कोचिग सेंटरों के संचालन पर रोक लगाने के बावजूद भी जनपद में विभागीय कार्रवाई करने के नाम पर कागजी खानापूर्ति की गई। जिसका खामियाजा छात्रों को भुगतना पड़ रहा है। विभिन्न स्कूल-कालेजों में शिक्षण कार्य करने वाले अध्यापक कोचिग संस्थान खोल रखे हैं। छात्रों का कहना है कि शिक्षक कोचिग संस्थान में पढ़ने के लिए बाध्य करते हैं।इसके चलते छात्र पढ़ाई करने को मजबूर हैं। कोचिग खोले शिक्षकों द्वारा विद्यालय की पढ़ाई में लापरवाही बरती जाती है। सूत्र बताते हैं कि अभिभावको ने मामले को लेकर कई बार विद्यालय प्रबंधन से शिकायत भी की बावजूद इसके कोई सुनवाई नहीं हो सकी है। इससे कोचिग संस्था खोले शिक्षक निरंकुश होते जा रहे है।अभिभावक रमेश, पंकज, मोनू, सोमेश, मोनी देवी, पूजा वर्मा आदि का कहना है कि कोचिग संस्थान के संचालन से स्कूलों में पढ़ाई प्रभावित होती है। कोविड काल से बच्चों के कोचिग में पढ़ने के कारण अभिभावकों को दोहरा खर्चा उठाना पड़ता है। लोगो ने मीडिया के माध्यम से इस ओर जिला प्रशासन का ध्यान इंगित कराते हुए बिना रजिस्ट्रेशन के कोचिग संस्थानों पर रोक लगाने की मांग की है#

No comments