#हरदोई:- टड़ियावां- कब्रिस्तान की सुरक्षित ज़मीन पर कब्ज़ा करने का आरोप, ग्रामीणों ने पुलिस से शिकायत कर की कार्यवाही की मांग#
#हरदोई:- टड़ियावां- कब्रिस्तान की सुरक्षित ज़मीन पर कब्ज़ा करने का आरोप, ग्रामीणों ने पुलिस से शिकायत कर की कार्यवाही की मांग#
#हरदोई: टड़ियावां- थाना क्षेत्र के गांव मुजफ्फरपुर मजरा अलीशाबाद में कब्रिस्तान की सुरक्षित ज़मीन पर गांव के ही तीन युवकों पर जमीन जोतकर कब्ज़ा करने का आरोप लगाया है#
#बता दें कि थाना टड़ियावां क्षेत्र के गांव मुजफ्फरपुर मजरा अलीशाबाद निवासीशराफत,इदरीश,इसाक,यासीन,नौशाद सहित अन्य दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम मुजफ्फरपुर मजरा अलीशाबाद स्थित गाटा संख्या 623/01900 हे०,624 ख रकबा 0.0920 हे० कब्रिस्तान के नाम से सुरक्षित ज़मीन है। जिस पर गांव के ही दबंग किस्म के लोग#
#सज्जाद,गुड्डन,फुरकान पुत्रगण वसीर द्वारा दिनांक 22/03/2023 के दिन ट्रैक्टर से जोतकर अवैध रूप से कब्जा कर लिया है। पीड़ित ने थाना प्रभारी को प्राथना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है#
No comments