Breaking News

#हरदोई: गौसगंज- धूमधाम से हुआ वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन#


#हरदोई: गौसगंज- धूमधाम से हुआ वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन#

#हरदोई: गौसगंज- शनिवार को पाठशाला द ग्लोबल स्कूल कहली तेरवा गौसगंज हरदोई में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम *बालोत्सव एक छवि बचपन की* बड़ी ही धूम धाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण तथा पुष्पार्जन से हुआ। आज के इस कार्यक्रम के अतिथियों में शामिल इंटरनेशनल एथिलीट श्रीमती सुधा सिंह जी , सत्येंद्र त्रिपाठी जी फारमर स्टेट सेक्रेटरी ऑर्गेनाइजेशन बी जे पी , पीयूष ओझा जी एक्सिस बैंक साउथ इंडिया हेड,स्नातक एम एल सी इंजी अवनीश कुमार सिंह जी, सुनील मौर्य युवा मोर्चा क्षेत्रीय मंत्री अवध प्रान्त,योगेश चंद्र वर्मा योगी रेटायर्ड प्रधानाचार्य लोक तंत्र सेनानी#

#योगी आदित्यनाथ जी से सम्मान प्राप्त, क्षत्रीय प्रधान, पाठशाला द ग्लोबल स्कूल की प्रधानाचार्य डॉ गार्गी श्रीवास्तव जी उपस्थित रहे#

#इसके साथ साथ आज के कार्यक्रम का नामकरण बालोत्सव नामक शब्द से रखा गया जिसका अर्थ है बच्चों का उत्सव अर्थात एक छवि बचपन की।आज के इस कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ साथ शारीरिक दक्षता प्रदर्शन का आयोजन किया गया#

#बच्चों के द्वारा अद्भुत प्रदर्शन देखकर सभी अभिभावकगण तथा दर्शक दंग रह गए।विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ गार्गी श्रीवास्तव ने सम्बोधित करते हुए बताया कि यह कार्यक्रम विदयालय द्वारा एक पहल है जिसमे बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ साथ नारी शक्ति का प्रदर्शन किया तथा शारीरिक दक्षता को भी दिखाया।विद्यालय के बच्चों ने विज्ञान प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जिसमें हावड़ा ब्रिज , वाटर अलार्म, सोलर सिस्टम आदि कई प्रकार के प्रोजेक्ट का निर्माण किया गया#

No comments