#गोदभराई में गर्भवती महिलाओं को दी गई परिवार नियोजन की सलाह, हर माह की नौ तारीख को जिला महिला अस्पताल एवं सीएचसी पर होगा आयोजन#
#हरदोई: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मल्लावां में शनिवार को गर्भवती की गोद भराई की गई और गोद भराई में गर्भवती को टीका लगाकर, चुनरी ओढ़ाकर उसकी गोद में आकस्मिक गर्भनिरोधक गोली, कॉन्डोंम और साप्ताहिक गर्भनिरोधक गोली छाया दी गई तथा गर्भवती को परिवार नियोजन सलाहकार उजमा ने प्रसव के बाद परिवार नियोजन के अस्थायी साधनों को अपनाने की सलाह दी और इसकी उपयोगिता के बारे में बताया। परिवार नियोजन सलाहकार ने गर्भवतियों को बताया कि दो बच्चों के बीच में तीन साल का अंतर रखना जरूरी है | इससे माँ और बच्चे दोनों स्वस्थ रहते हैं#
#इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. राजेश कुमार तिवारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश तकनीकी सहयोग इकाई( यूपीटीएसयू) के सहयोग से जनपद में इस पहल की शुरूआत की गई है कि पहली बार माँ बनने वाली गर्भवती की तीसरी तिमाही में गोद भरायी की जाएगी और जिसमें उसे परिवार नियोजन के अस्थायी साधन जैसे आकस्मिक गर्भनिरोधक गोली, कॉन्डोंम और साप्ताहिक गर्भनिरोधक गोली छाया दी जाएगी। गर्भवती को इन साधनों को किस तरह से उपयोग किया जाये इसकी जानकारी दी जाएगी। इसके साथ ही उसे परिवार नियोजन के अस्थायी साधनों के बारे में भी विस्तार से बताया जाएगा। इस बात का प्रयास किया जाएगा कि प्रसव पश्चात लाभार्थी आईयूसीडी लगवा ले जिससे कि उसे दोबारा अस्पताल न आना पड़े। यदि प्रसूता ऐसा नहीं करती है तो उसके पास आकस्मिक गर्भनिरोधक गोली, साप्ताहिक गर्भनिरोधक गोली छाया और कंडोम है तो वह इसका इस्तेमाल कर ले। इसका उद्देश्य यह है कि नवदंपति को अस्थायी साधनों के बारे में जल्द से जल्द जानकारी देते हुए साधनों तक उनकी पहुँच आसान बनाना है। जिससे कि महिला अनचाहा गर्भधारण से बच्चे। इससे महिला एवं बच्चे का स्वस्थ भी बेहतर रहेगा#
#पायलट के तौर पर विभाग द्वारा सीएचसी मल्लावां में शनिवार को पहली बार यह पहल आयोजित हुई। इस पहल का आयोजन हर माह की नौ तारीख को जिला महिला अस्पताल एवं सीएचसी पर किया जाएगा | इस बार होली के अवकाश के कारण इसका आयोजन 10 मार्च को किया जाएगा#
इस अवसर पर सीएचसी अधीक्षक डा. संजय ने बताया कि कुल दो गर्भवती की गोद भराई की गई#
No comments