Breaking News

#हरदोई:- विश्व जल दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किये गये#


 #हरदोई:- विश्व जल दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किये गये#


 #हरदोई:- विश्व जल दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किये गये#

#हरदोई: बुधवार को विश्व जल दिवस के अवसर पर नेहरू युवा केंद्र के युवा मंडल सदस्यों , राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों  साथ ही नमामि गंगे परियोजना के स्पीयर हेड  सदस्यों और गंगा दूतों द्वारा विश्व जल दिवस के अवसर पर  विभिन्न कार्यक्रम किए गए । बिलग्राम के गंगा ग्राम कटरी छिबरामऊ  में गोष्टी, प्रश्नोतरी प्रतियोगिता ,  प्रकृति और पृथ्वी के साथ साथ मानव जीवन में जल  कि उपयोगिता और महत्पता पर विशेष प्रकाश डाला गयाद्य वाही मल्लावां के गंगा ग्राम में शाहपुर पंवार में युवा मंडल सदस्यों, महिला मंडलों के साथ साथ गंगा दूतो ने भी भी ग्राम स्तरीय रैली, वन लगाओ पृथ्वी बचाओ के नारे के साथ जन जागरूकता रैली, गोष्टी एवं चर्चा वृक्षारोपण, आदि का कार्यक्रम किया गया द्य कार्क्रम का नेतृत्व श्री कैलाश चन्द्र, श्री जीतेन्द्र कुमार वर्मा, श्री संदीप कुमार एवं प्रियांशु राजपूत ने किया द्य जिला युवा अधिकारी सुश्री प्रतिमा वर्मा  ने विश्व जल दिवस के अवसर पर जनपद के युवाओं से अधिक से अधिक वृक्ष लगाने की अपील की#

No comments