#हरदोई:- उद्योगपतियों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश, औद्योगिक क्षेत्रों को जोड़ने वाली सड़कों के उच्चीकरण का कार्य जल्द पूर्ण करायें/ डी0एम0#
#हरदोई:- उद्योगपतियों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश, औद्योगिक क्षेत्रों को जोड़ने वाली सड़कों के उच्चीकरण का कार्य जल्द पूर्ण करायें/ डी0एम0#
#हरदोई: बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु एवं व्यापार बन्धु की बैठक हुई। जिलाधिकारी ने बैठक में औद्योगिक निवेश के संबंध में हाल में हुए एमओयू की प्रगति पर चर्चा की। जिलाधिकारी ने कहा कि उद्योगपतियों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित कराया जाए। औद्योगिक क्षेत्रों को जोड़ने वाली सड़कों के और उच्चीकरण का कार्य जल्द पूर्ण कराया जाए। रूपापुर चौराहे के चौड़ीकरण का कार्य जल्द पूर्ण किया जाए। उन्होंने सीडा के आरएम की अनुपस्थिति पर नाराजगी जताई। उद्योग प्रतिनिधियों ने हरदोई पिहानी चपरतला मार्ग पर बस चलवाने की माँग रखी। इस पर जिलाधिकारी द्वारा आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी, उपायुक्त उद्योग सुनील त्रिपाठी सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे#
No comments