#दिल्ली:- घटते संसाधन बढ़ती आबादी, यहॉ से शुरू होती है भारत की बर्बादी/ "राष्ट्रीय अध्यक्ष" सावित्री चौधरई#
#दिल्ली:- घटते संसाधन बढ़ती आबादी, यहॉ से शुरू होती है भारत की बर्बादी/ "राष्ट्रीय अध्यक्ष" सावित्री चौधरई#
#दिल्ली: जनसंख्या समाधान फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष सावित्री चौधरी ने घटते संसाधन और बढ़ती आबादी को लेकर बताया कि फाउंडेशन दो दिवसीय अनशन दिल्ली के जंतर मंतर पर किया जाएगा श्रीमती चौधरी ने कहा कि वहां अपने फॉरडेशन के माध्यम से सरकार से मांग करेंगे कि जल्द से जल्द देश में अभिलंब जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू किया जाए साथ ही राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महिला मोर्चा आयरन लेडी रीना सिंह ने आवाहन करते हुए कहा कि इस तरह के कानून को चाहने वाले सभी देशवासी संगठनो से कहॉ कि वहां 18 मार्च दिन शनिवार को जंतर मंतर पर ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने की अपील की#
रिपोर्टर:- संजय सिंह- खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...
No comments