#हरदोई:- भूमाफियाओं हौसले बुलंद मिट्टी डालकर बन्द किया सरकारी गंदा नाला प्रशासन मौन#
#हरदोई:- भूमाफियाओं हौसले बुलंद मिट्टी डालकर बन्द किया सरकारी गंदा नाला प्रशासन मौन#
#हरदोई: नक्शा विभाग आँखे बन्द किये, बैठा है नियमों को ताक पर रखकर तहसील प्रशासन की मिलीभगत से शासन के निर्देशों की खिल्ली उडा़ रहे हैं भूमाफियाओं द्वारा बिना लैडयूज बदले कर रहे है धड़ल्ले से अवैध प्लाटिंग कार्यवाही कब* शहर से दो किलोमीटर की दूरी पर प्रापर्टी *डीलर भूमाफिया संतोष गुप्ता, बंटू यादव,करमवीर आदि अपने साथियों के साथ मिलकर बिना नक्शा पास कराये कर रहे है अवैध प्लाटिंग ,प्लाटिंग साइड पर शहर का गन्दा पानी निकालने के लिए मेन रोड पर एक क्रास नाला भी है उक्त भूमाफिया बंटू यादव, करमवीर यादव,प्रिंस गुप्ता आदि ने *सरकारी नाला को ही बन्द कर दिया और नाले की भूमि को भी भूमाफिया बंटू यादव ,संतोष गुप्ता ने कब्जा कर लिया* इस भूमि का दाखिल खारिज भी नही कराया नक्शा विभाग से नक्शा भी पास नही कराया गया और धारा 80 के तहत लैंडयूज भी नही बदलवाया इससे सरकार के राजस्व को हानि होती है जो लोग इस अवैध प्लाटिंग साइडों पर प्लाट लेते है उनका बाद में दाखिल खारिज भी नही होता शासन के सक्त निर्देश है बिना नक्शा पास कराये प्लाटिंग नही की जाये लेकिन भूमाफिया इससे बाज नही आ रहे है प्रशासन से अनुरोध है कि अवैध प्लाटिंग करते पाये जाने पर कठोर कार्यवाही की जानी चाहिएं#
खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...
No comments