Breaking News

#हरदोई: भरखनी- समाजसेवी राजवर्धन सिंह राजू ने किया विछिप्त महिला का अंतिम संस्कार#


#हरदोई: भरखनी- समाजसेवी राजवर्धन सिंह राजू ने किया विछिप्त महिला का अंतिम संस्कार#

#हरदोई: भरखनी- मिशन आत्मसंतुष्टि के कार्यालय पर पिछले आठ वर्षों से रह रही ज्ञानती का संस्था के राजवर्धन सिंह राजू भैया सारा भार उठा रहे हैं बच्चों के भरण-पोषण की जिम्मेदारी वही कर रहे हैं#

#बावन ब्लॉक के ग्राम मिंडुआ निवासी करण कश्यप की माता ज्ञानती कश्यप का सोमवार को निधन हो गया था। श्रवण देवी में मंगलवार को ज्ञानती कश्यप का अंतिम संस्कार जनपद के लोकप्रिय समाजसेवी राजवर्धन सिंह राजू भैया ने करवाया। करण की माता ज्ञानती कश्यप आठ वर्ष पहले मानसिक विक्षप्त हो गई थीं। दर-दर भटक रहे परिवार को आठ वर्ष पूर्व मिशन आत्मसंतुष्टि संस्था में राजवर्धन सिंह राजू ने सहारा दिया था। करण की माता ज्ञानती कश्यप को सड़क से उठाकर मिशन आत्मसंतुष्टि भवन में लेकर आए थे, जहां पर इनका रहना-खाना, बच्चों की पढ़ाई इत्यादि मिशन आत्मसंतुष्टि संस्था कर रही थी। मिशन आत्मसंतुष्टि के संरक्षक राजवर्धन सिंह राजू भैया ने बताया कि दो छोटी बच्चियों को भी पढ़ाया जा रहा है। अंतिम संस्कार के दौरान करन कश्यप, नरेन्द्र कुमार, रामपाल कश्यप, जितेंद्र कुमार, अंकित कुमार, शैलेन्द्र कुमार आदि परिवारजन मौजूद रहे#

No comments