Breaking News

#हरदोई: माधोगंज- आवास आवंटन के नाम पर पच्चीस हजार रुपये की डिमांड#


#हरदोई: माधोगंज- आवास आवंटन के नाम पर पच्चीस हजार रुपये की डिमांड#

#हरदोई: माधोगंज- गांवों में प्रधानमंत्री आवास योजना में धन उगाही के मामले थमते नजर नही आ रहे हैं। आए दिन ग्राम सचिवों से लेकर प्रधानों पर सूची में शामिल लाभार्थियों की ओर से उगाही के आरोप लगते चले आ रहे हैं। विभाग के जिम्मेदार अफसर शिकायतों की जांच कराए जाने की बात कहकर पीड़ितों को न्याय दिलवाने के बजाय मामलों को दबाने में जुटे रहते हैं#

#शुक्रवार को विकासखंड की ग्राम पंचायत कुरसठ बुजुर्ग देहात के मजरा दिबियापुर निवासी सुमन देवी व कान्ती देवी ने जनसुनवाई के माध्यम से मुख्यमंत्री सहित जिलाधिकारी को भेजे शिकायती पत्र में बताया कि उनका नाम प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची में शामिल है। आवास के नाम पर 25 हजार रूपए मांगे जा रहे हैं। महिलाओं का कहना है कि ऐसे लोगों को आवासों का लाभ दिया गया है जिनके चार मंजिला पक्के मकान, बाइक, ट्रैक्टर जैसी मूलभूत सुविधाएं मौजूद हैं। जबकि वह लोग छप्पर व तिरपाल के नीचे परिवार के साथ रहकर गुजर बसर कर रही हैं। शिकायतकर्ताओं का आरोप है सैक्रेटरी अभद्र भाषा का प्रयोग भी करती है। शिकायतों से कोई फर्क नही पड़ने का हवाला दिया जा रहा है। मामले की उच्चस्तरीय जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की है। वहीं मामले से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें महिलाओं ने सम्बन्धित ग्राम पंचायत अधिकारी पर धन उगाही के आरोप लगाए हैं। इस विषय में संयुक्त खण्ड विकास अधिकारी संजय कुमार दोहरे ने बताया कि मामले की जानकारी नही है। जाँच कारवाई जायेगी#

No comments