Breaking News

#हरदोई: भरखनी- जय भोले सेवा समिति ने बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का किया समर्थन#


#हरदोई: भरखनी- जय भोले सेवा समिति ने बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का किया समर्थन#

#हरदोई: भरखनी- जय भोले सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र महाराज ने बताया की सनातन धर्म ही भारत का राष्ट्रीय एवं मूल धर्म है सभी भक्तों से एवं गुरुजनों से प्रार्थना है की भारत को नई दिशा में ले जाने का काम दिव्य दरबार के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी कर रहे हैं जिस प्रकार बॉर्डर की रक्षा सैनिक करते हैं उसी प्रकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अपनी सेवा के लिए समर्पित रहते हैं आज संत की वाणी से हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए आवाहन किया गया है आज सभी संस्थाओं को एकजुट होकर बागेश्वर धाम सरकार का समर्थन करना चाहिए बागेश्वर धाम सरकार के मुखारविंद से भागवत कथा का 17 मार्च से 21 मार्च तक श्रवण करें कानपुर में और अपने जीवन को धन्य बनाएं इस मौके पर जय भोले बाबा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विरेंद्र महाराज जी और उनके सहयोगी जन उपस्थित रहे#

No comments