Breaking News

#हरदोई:- बेनीगंज- बीजेपी कार्यकर्ताओ ने किया संगोष्ठी का आयोजन#


#हरदोई:- बेनीगंज- बीजेपी कार्यकर्ताओ ने किया संगोष्ठी का आयोजन#

#हरदोई: बेनीगंज- भाजपा द्वारा प्रत्येक गांव क्षेत्र में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के अभिभाषण पर की जा रहीं संगोष्ठी कार्यक्रम के क्रम में ब्रहस्पतिवार को मंडल उपाध्यक्ष विशाल सिंह की अध्यक्षता में ये कार्यक्रम संडीला तहसील के ग्राम पंचायत पिरकापुर के मजरा गांव जैतापुर में किया गया। जिसकी मुख्य अतिथि विधानसभा संडीला बिधायक अल्का अर्कवंशी ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सतेंद्र कुमार गुप्ता सीटू रहे। बैठक का संचालन भाजपा मंडल अध्यक्ष पंकज अवस्थी ने किया। कार्यक्रम के दौरान विधायिका ने कहा कि केंद्र सरकार के बजट सत्र में देश की राष्ट्रपति के अभिभाषण को जन जन तक पहुंचाने के लिए भाजपा सरकार जगह जगह पर कार्यक्रम आयोजित कर रही है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को सरकार की योजनाओं की जानकारी देकर लोगों को लाभ लेने के लिए जागरूक करने का आह्वान किया। इस मौके पर राष्ट्रपति के अभिभाषण को पढ़कर सुनाया गया। उन्होंने कहा इस बैठक का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक गांव गांव राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा करना है। जिसको राष्ट्रपति ने प्रत्येक गांव के प्रत्येक लोगों तक पहुचाने का आह्वान किया है। इस संगोष्ठी का उद्देश्य अशिक्षित लोगो को जागरूक करना है। उन्हें उनके हकों को दिलाना है। आम जनमानस में लोग जागरूक हो और सरकार द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं का लाभ लें सकें। इस मौके पर ग्राम पंचायत पिरकापुर पूर्व प्रधान महेंद्र सिंह, वेद प्रकाश मिश्रा, संकर मल्हेरा, सुधीर प्रधान तेरिया, नारायन टकराली, मुल्ला टकराली, श्रीचंद्र, सन्तोष कुमार पाण्डेय, केपी सिंह, विजय सिंह, अजीत सिंह महंगवा सहित तमाम भाजपा नेता पदाधिकारी गण एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे#

No comments