#उरई:- जालौन- कोतवाली पुलिस द्वारा 17 वर्ष पूर्व पत्नी की गई हत्या का खुलासा करते हुए हत्याआरोपी पति व चचिया ससुर को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल# हामिद खान ब्यूरो
#उरई:- जालौन- कोतवाली पुलिस द्वारा 17 वर्ष पूर्व पत्नी की गई हत्या का खुलासा करते हुए हत्याआरोपी पति व चचिया ससुर को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल#
हामिद खान ब्यूरो
#उरई: जालौन- कोतवाली उरई पुलिस द्वारा 17 वर्ष पूर्व की गयी हत्या के मामले का खुलासा कर 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया#
#उपरोक्त संबंध में पुलिस अधीक्षक डा.ईरज राजा द्वारा पुलिस लाइन में आयोजित पत्रकार वार्ता में खुलासा करते हुए बताया गया कि मुहल्ला राजेन्द्र नगर बम्बी रोड उरई निवासी विष्णु सैन पुत्र राम सेवक सैन ने कोतवाली उरई में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि मेरी बहिन मंजू की शादी सन् 2005 में मुहल्ला इन्द्रानगर उरई निवासी सन्तोष पुत्र नत्थू सैन के हिन्दू रीति रिवाज के साथ हुई थी।सन् 2006 से बहिन मंजू का कोई पता नहीं चला। मंजू के भाई विष्णु सेन द्वारा बहिन के पति संतोष व उनके चाचा रामहेत पुत्र स्व.शम्भूदयाल द्वारा मेरी बहिन की चित्रकूट से वापस आते समय कालपी में कब्रिस्तान में पति संतोष व चचिया ससुर रामहेत द्वारा लोहे के सरिया से सिर में प्रहार कर हत्या कर लाश भी वहीं डाल दी गई,घटना के समय चाचा रामहेत द्वारा मंजू के हाथ पकड़े गए थे।जिसकी लाश दूसरे दिन बरामद कर कालपी पुलिस द्वारा पहले शिनाख्त का काफी प्रयास किया गया।जब शिनाख्त नहीं हुई तो शव का पोस्ट मार्टम कराया गया।कालपी पुलिस ने अज्ञात में मुकदमा दर्ज कराया गया।उपरोक्त तहरीर पर कोतवाली उरई ने सन् 2023 में अ.सं.248 पर धारा 498 ए/304 बी व 3/4 दहेज एक्ट के दर्ज कर जांच शुरू कर दी।जांच दौरान मुहल्ले के ही मथुरा कुशवाहा पुत्र स्व. मटरू को मृतका के पति द्वारा घटना की जानकारी दी गई।जिसपर मृतका के भाई द्वारा कोतवाली पुलिस व नगर क्षेत्राधिकारी एवं दरोगा आरिफ मुहम्मद द्वारा सघन जांच की गई।जिसका आज पुलिस अधीक्षक द्वारा दोनों अभियुक्तगणों संतोष पति व चाचा रामहेत कै गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया#
No comments