Breaking News

#उरई:- जालौन- छात्रा की दिन दहाड़े हुई एट कस्बे में गोली मारकर हत्या करने वाले फरार आरोपी पर जालौन पुलिस द्वारा 25 हजार रुपये का ईनाम किया गया घोषित# हामिद खान ब्यूरो


#उरई:- जालौन- छात्रा की दिन दहाड़े हुई एट कस्बे में गोली मारकर हत्या करने वाले फरार आरोपी पर जालौन पुलिस द्वारा 25 हजार रुपये का ईनाम किया गया घोषित#

हामिद खान ब्यूरो

#उरई: जालौन- जनपद के पुलिस अधीक्षक डा.ईरज राजा द्वारा एट थाना में हुए जघन्य अपराध का आरोपी ग्राम धनपुरा थाना विवांर जिला हमीरपुर निवासी रोहित उर्फ गोविंदा पुत्र रामचरन अहिरवार के पुलिस गिरफ्त से बाहर व फरार होने पर गिरफ्तार करने वाली टीम को  25 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया है।जिसके लिये जालौन के अपर पुलिस अधीक्षक असीम चौधरी को गिरफ्तार करने के लिए टीमों का नेतृत्व एसपी द्वारा सौंपा गया है#

No comments