#उरई:- जालौन- नगर निकाय चुनाव में मतदान से लेकर मतगणना तक कोई भी अधिकारी व कर्मचारी मुख्यालय बगैर अनुमति के नहीं छोड़ेंगे : पूनम निगम#
#उरई:- जालौन- नगर निकाय चुनाव में मतदान से लेकर मतगणना तक कोई भी अधिकारी व कर्मचारी मुख्यालय बगैर अनुमति के नहीं छोड़ेंगे : पूनम निगम#
#उरई: जालौन- उप जिला निर्वाचन अधिकारी पूनम निगम ने बताया कि नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन, 2023 अत्यन्त चुनौतीपूर्ण एवं महत्वपूर्ण निर्वाचन है और उक्त अवधि में सम्पूर्ण प्रदेश में निष्पक्ष, पारदर्शी भयमुक्त एवं शान्तिपूर्ण मतदान तथा मतगणना कराए जाने में आपकी अत्यन्त महत्वपूर्ण भूमिका है। जरा सी भी चूक बड़ी समस्या का रूप धारण कर सकती है और सम्पूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया में व्यवधान उत्पन्न कर सकती है। इस दृष्टि से यह आवश्यक है कि मतदान तथा मतगणना समाप्त होने तक आप सतर्क एवं सजग रहते हुए अपने संवैधानिक कर्तव्यों का पूरी लगन क्षमता एवं निष्ठा से निर्वहन करें। अतः आयोग द्वारा यह निर्देश दिए गए हैं कि कृपया मतदान तथा मतगणना समाप्त होने तक अपना मुख्यालय न छोड़े और यदि कतिपय अपरिहार्य कार्यवश ऐसा करना आवश्यक है तो ऐसी दशा में आप आयोग की पूर्वानुमति अवश्य प्राप्त कर लें। उन्होंने बताया कि नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन, 2023 में नगर निगमों, नगर पालिका परिषदों तथा नगर पंचायतों के महापौरों, पार्षदों, अध्यक्षों तथा सदस्यों के निर्वाचन हेतु राज्य निर्वाचनू आयोग, उ०प्र० की अधिसूचना दिनांक 9 अप्रैल 2023 को निर्गत की जा चुकी है जिसके अनुसार दिनांक 4 मई 2023 को प्रथम चरण दिनांक 11 मई 2023 को द्वितीय चरण का मतदान होगा और दिनांक 13.05.2023 को मतगणना होगी। अतः इस सम्बन्ध में मुझे यह कहने का निदेश हुआ है कि कृपया नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन, 2023 की समाप्ति तक अपना मुख्यालय न छोड़ें और यदि अपरिहार्य स्थिति में अति आवश्यक हो तो आयोग की पूर्वानुमति अवश्य प्राप्त कर लें#
ब्यूरो: हामिद खान खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments