#उरई:- जालौन- महिला परिवार परामर्श केन्द्र में आये मामलों में से पांच मामलों में आपसी सहमति पर कराया गया समझौता#
#उरई:- जालौन- महिला परिवार परामर्श केन्द्र में आये मामलों में से पांच मामलों में आपसी सहमति पर कराया गया समझौता#
#उरई: जालौन- एसपी द्वारा गठित महिला परिवार परामर्श टीम के सहयोग से 05 परिवारों के समझौते करा कर बिखरने से बचाया गया#
#महिला परिवार परामर्श केन्द्र की टीम में शामिल उ0नि0 नीलम प्रभारी महिला परिवार परामर्श केन्द्र, नसीम खान,विनोद पाठक,भानू लाक्षाकार, अलका लाक्षाकार,वन्दना सिंह,म0का0 प्रियंका आदि का सहयोग सराहनीय रहा#
#परिवार परामर्श केन्द्र पर आये मामलों में से पांच मामलों में आपसी सहमति के बाद सुलह समझौता कराया गया।जिसमें पहले मामले में श्रीमती सोहनी पत्नी मनीष कुमार निवासी ग्राम कुइया थाना कोतवाली उरई जनपद जालौन का पति-पत्नी के विवाद में समझौता कराया गया,दूसरे मामले में श्रीमती नेहा खातून पत्नी शाहिद बेग निवासी ग्राम गुलौली थाना कालपी जनपद जालौन का पति-पत्नी के विवाद में समझौता कराया गया,तीसरे मामले में श्रीमती रेखा पत्नी कमल किशोर उर्फ रज्जू निवासी सैदनगर थाना कोटरा जनपद जालौन का पति-पत्नी के विवाद में समझौता कराया गया,चौथे मामले में श्रीमती रचना सिंह पत्नी नीरज राजावत निवासी ग्राम निनावली जागीर थाना रामपुरा जनपद जालौन का पति-पत्नी के विवाद में समझौता कराया गया,पांचवें मामले में श्रीमती विनती पाल पत्नी रणवीर निवासी ग्राम छोटी खोड थाना रेढर जनपद जालौन का पति-पत्नी के विवाद में समझौता कराया गया#
ब्यूरो: हामिद खान खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments