Breaking News

#शाहजहांपुर:- हरदोई- भूदान दिवस एवं विनोबा गो सेवा सदन रजत जयंती समारोह#


#शाहजहांपुर:- हरदोई- भूदान दिवस एवं विनोबा गो सेवा सदन रजत जयंती समारोह#

#शाहजहांपुर: हरदोई- भारतीय संस्कृति में गाय को परिवार का अंग माना गया क्योंकि वह मॉ की भूमिका अदा करती है जिस घर में गाय होगी उस घर में लक्ष्मी का वास होगा और बीमारी नहीं होगी। गाय ग्रामीण समुदाय की आर्थिक स्वाबलम्बन की रीढ़ है#

#उक्त विचार भूदान जयंती के अवसर पर विनोबा गो सेवा रजत जयंती समारोह की मुख्य अतिथि ममता यादव अध्यक्ष जिला पंचायत शाहजहांपुर ने व्यक्त करते हुए कहा कि बाबा विनोबा का नाम हम सबने तो सुना है रमेष भइया व विमला बहन ने उनका प्रत्यक्ष दर्शन किया है। विनोबा सेवा आश्रम समाज के लिए जो काम कर रहा है उनका नाम सदैव इतिहास में अमिट रहेगा#

#कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पंडित अजीत शर्मा प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय गौ रक्षण परिषद ने कहा कि विनोबा गो सेवा सदन का नाम प्रदेश स्तर पर सम्मान के साथ लिया जाता है। गाय बचानें की दिशा में गौशाला चलाना एक काम है#

#क्षेत्र के समाज सेवी सूरज तिवारी प्रतिनिधि सदस्य जिला पंचायत ने कहा मेरा तो जन्म ही आश्रम में हुआ पढ़ाई भी यहीं की है। आश्रम गो सेवा का जो पुनीत कार्य कर रहा है वह सराहनीय है क्षेत्र की उन्नति में विनोबा सेवा आश्रम का बड़ा योगदान है#

#विनोबा गो सेवा सदन की अध्यक्षा महिला शिरोमणि अवार्ड से सम्मानित विमला बहन ने कहा कि आश्रम में षिक्षा स्वास्थ्य, स्वाबलम्बन के साथ गो उपासना का कार्य सम्पन्न किया जिसके माध्यम से गायों का कल्याण ही नहीं क्षेत्र की महिलाओं को भी वर्मी कम्पोस्ट व जैविक खेती के माध्यम से जोड़ा है। उन्होने कहा जननी माता, गौ माता और धरती माता, तीनों माताओं की सेवा करना हमारा दायित्व है#

#कार्यक्रम का विषय प्रवेश कराते हुए संस्थापक रमेश भइया ने कहा कि भूदान हमें कुछ नया काम करने के लिए प्रेरित करता है। विनोबा भावे को भूदान में 45 लाख एकड़ जमीन मिलना बड़ा कार्य है। गो सेवा भी पुनीत कार्य है#

#इस अवसर पर अंकित मिश्रा, कमला सिंह, पंकज सिंह, अरविन्द कुमार, अजय श्रीवास्तव, अजयपाल, जेडी अग्निहोत्री, सीना शर्मा, कृष्ण पाल सिंह, अरूण सिंह, बृजेन्द्र अवस्थी, विक्रमजीत सिंह, दिनेश चन्द्र ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम का संचालन निदेशक श्री विसशन कुमार ने किया। सभी का स्वागत सचिव विनोबा सेवा आश्रम मोहित कुमार के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सभी का आभार अमर सिंह ने किया#

No comments