#हरदोई:- महिला चिकित्सालय में कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए मास्क एवं साबुन वितरित किए गए#
#हरदोई:- महिला चिकित्सालय में कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए मास्क एवं साबुन वितरित किए गए#
#हरदोई: राष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनज़र आज हरदोई में भी सर्तकता बरतने के संदेश के साथ इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी ने सभापति डॉ रमेश अग्रवाल की अध्यक्षता में मरीजों व तीमारदारों को बड़ी संख्या में मास्क एवं साबुन वितरित किए। इस अवसर पर डॉ रमेश अग्रवाल ने बताया कि रेडक्रॉस ने कोरोना त्रासदी के दौरान बढ़ चढ़कर राहत कार्यों के लिए कार्य किया था। कहा, इस बार कोरोना के प्रसार को पहले से ही नियंत्रित करने के लिए सोसाइटी ने मास्क व साबुन का वितरण करके संदेश दिया है कि इनका अधिक से अधिक प्रयोग आमजनमानस को राहत प्रदान करने में सहायक होगा। सचिव सुनील सिंह सोमवंशी ने बताया कि 13 अप्रैल को जिंदपीर चौराहा से रेडक्रॉस ने वितरण कार्यक्रमों की शुरुआत की थी और इसे गति दी जाएगी#
#इस दौरान गोपाल, पी.आर.ओ. रवि शंकर शुक्ला, मातृत्व एवं बाल कल्याण समिति अध्यक्ष परिषा तिवारी, आपदा अध्यक्ष महेश चंद्र, अतुल दिवेदी, नवल किशोर, कोविड 19 समिति अध्यक्ष अमित सिंह, सदस्यता अभियान समिति अध्यक्ष मनीष श्रीवास्तव, मिथुन, मीडिया अध्यक्ष कुलदीप दिवेदी, रक्तदान समिति अध्यक्ष पीयूष बाजपेई आदि उपस्थित रहे#
No comments