Breaking News

#हरदोई:- पाली- रूपापुर चीनी मिल लोगों के लिए बन रहा मुशीबत#


#हरदोई:- पाली- रूपापुर चीनी मिल लोगों के लिए बन रहा मुशीबत#

#हरदोई: पाली- रूपापुर चीनी मिल मानवीयता भूलकर सड़क किनारे कई जगहों पर गंदगी फैला रहे हैं उस गंदगी से दुर्गंध निकल रही है जिससे क्षेत्र के लोग आने जाने वाले राहगीरों को उस गंदगी की दुर्गंध से बचने के लिए अनेक प्रकार के प्रयत्न करने के बाद भी उस दुर्गंध को पार कर पाते हैं साथ ही मच्छरों का भी प्रकोप तेजी से फैल रहा है इन मच्छरों के ज्यादा पैदावार से अनेक प्रकार की बीमारियों का उत्पन्न होना लोगों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है रूपापुर चीनी मिल प्रबंधन की अकड़ बाजी के चलते लोगों का जीना दुश्वार हो गया है चीनी मिल की तरफ से पाली रूपापुर सड़क मार्ग के लगे मैली कई जगहों पर डाली गई है उसमें से बहुत खराब दुर्गंध निकलती है जिससे राहगीरों को अनेक प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है इस गंदगी के चलते मच्छरों का प्रकोप बढ़ने लगा है इसके बावजूद चीनी मिल प्रबंधक इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं साहिल खान संदीप कुमार कुशवाहा उर्फ सोनू सुनील मनोज राजन प्रदीप लालू बाजपेई एडवोकेट आदि लोगों का कहना है कि यदि समय रहते इस समस्या का मिल प्रबंधक ने समाधान नहीं किया तो आने वाले समय में बीमारियों पर नियंत्रण कर पाना कठिन हो जाएगा साथ ही इन समाजसेवियों का कहना है अगर मिल प्रबंधक ने इस ओर ध्यान नहीं दिया तो वह अति शीघ्र जिलाधिकारी से मिलकर इस समस्या से अवगत कराएंगे#

No comments