Breaking News

#हरदोई:- माधोगंज- उपभोक्ता रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य ने किया स्टेशन का निरीक्षण#


#हरदोई:- माधोगंज- उपभोक्ता रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य ने किया स्टेशन का निरीक्षण#

#हरदोई: माधोगंज- शनिवार को देर शाम रेलवे उपभोक्ता सलाहकार समिति मुरादाबाद मंडल के सदस्य नवल महेश्वरी ने स्टेशन का निरीक्षण किया साथ मे स्टेशन मास्टर उमेश तिवारी व कर्मचारी भी रहे नवल महेश्वरी ने पानी हैंडपम्प को सही करवाने,बन्द पड़ी पानी की टँकी ,स्टेशन से गुजरने वाली एक्सप्रेस गाड़ियों का ठहराव,माल गोदाम के लिऐ कस्बे की सड़को तक जोड़ना एवम शाम को कानपुर से बालामऊ की ट्रेन छूटने का टाइम 4 बजकर 30 मिनट करने जैसी समस्याएं 25 अप्रेल को मुरादाबाद मण्डल की होने वाली मीटिंग में उठाएंगे#

No comments