#हरदोई:- माधोगंज- समाजसेवी राहुल गुप्ता ने फीता काटकर किया वस्त्रालय का शुभारंभ#
#हरदोई:- माधोगंज- समाजसेवी राहुल गुप्ता ने फीता काटकर किया वस्त्रालय का शुभारंभ#
#हरदोई: माधोगंज- कस्बे के सदर बाजार नजहाई चौराहा स्थित रामजी वस्त्र महल साड़ी सेन्टर का शुभारम्भ समाजसेवी राहुल गुप्ता ने फीता काटकर किया। उन्होंने कहा कि कस्बे सहित ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को आधुनिक फैशन के वस्त्र आसानी से मिल सकेंगे। दुकानदार रामप्रताप व पिन्टू ने अतिथियों का आभार जताया। इस मौके पर विमल वर्मा, रामनरेश, अनुराग सिंह, दिग्विजय, सुरेश कुमार सोनी, धनप्रकाश, भोलू, कमल यादव आदि मौजूद रहे#
No comments