Breaking News

#हरदोई:- शाहाबाद- व्यापार मंडल ने सही करवाया शमशान घाट का नल#


#हरदोई:- शाहाबाद- व्यापार मंडल ने सही करवाया शमशान घाट का नल#

#हरदोई: शाहाबाद- नर्मदा तीर्थ स्तिथ स्मशान घाट पर लगा एक नल जिससे शव स्नान करवाया जाता है उसे सही करवा कर पुण्य का कार्य किया है इस अवसर पर व्यापार मंडल द्वारा अंतेयष्ठी स्थल पर पीपल के पेड़ों को भी लगाया गया है।ज्ञात रहे कि अंतेष्ठि स्थल पर शव स्नान करवाने वाला नल आए दिन खराब रहता था।लोग जब शव दाह क्रिया के लिए वहां पहुंचते थे तो इधर उधर से पानी लाकर शव स्नान करवाया जाता है।और उस वक्त सभी कहते कि नल सही होना चाहिए लेकिन घर आकर फिर दोबारा उस नल को सही कराने पर किसी का ध्यान नहीं जाता था।शाहाबाद व्यापार मंडल द्वारा मानवता के दृष्टिकोण से अंतेयष्ठि स्थल के नल को सही करवाया गया।व्यापार मंडल अध्यक्ष सर्वेश गुप्ता ने बताया कि काफी समय से नल खराब था सही करवाया गया है।पीपल हमे हर समय आक्सीजन देता है शव दाह कराने वाले लोगों को आक्सीजन युक्त छाया मिले इसलिए व्यापार मंडल पीपल के पौधों का रोपण करवाया है।इस अवसर पर संजीव बांगा छुन्ना भाई सुरकुट्टी गुप्ता रामू राठौर सहित व्यापार मंडल पदाधिकारी मौजूद रहे#

No comments