Breaking News

#हरदोई:- अमन सिंह बने श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति दल के जिला सचिव, कई प्रमुख धार्मिक संघठनो में है सक्रीय#

#हरदोई:- अमन सिंह बने श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति दल के जिला सचिव, कई प्रमुख धार्मिक संघठनो में है सक्रीय#

#हरदोई: समस्त हिन्दू सनातनियो को एकजुट व् जागरूक करने व् श्री कृष्ण जन्म भूमि को कानूनी लड़ाई के द्वारा आजाद कराने के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गठित श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति दल के जिला प्रमुख अविनाश मिश्र ने संघठन का विस्तार करते हुए अमन सिंह को जिला सचिव के पद नियुक्त किया है#

#श्री कृष्ण जन्मभूमि के जिला प्रमुख  अविनाश मिश्र ने अमन सिंह को जिला सचिव  का नियुक्ति पत्र देते हुए उम्मीद जताई की उनके नेतृत्व में संघठन हरदोई जनपद में विधिवत काम करते हुए सनातन धर्म की रक्षा व् एकजुटता का काम करेगा I उन्होंने बताया की शंकराचार्य  श्री अविमुक्तेश्वरानंद जी के निर्देशन में चल रहे इस संघटन में कई प्रमुख संतो, गायको, हिन्दू जागरण मंचो जैसे धीरेन्द्र शास्त्री जी, कन्हैया मित्तल, पंकज निगम आदि का निरंतर सहयोग मिल रहा है#

#इस अवसर पर जिला कार्यकारी प्रमुख गौरव अग्रवाल, अनूप कुमार अग्निहोत्री जिला उप प्रमुख तथा नवल किशोर मिडिया प्रभारी मौजूद रहें शेष पदों पर नियुक्ति जिला प्रमुख अविनाश मिश्र जी जल्द करेंगे#

#ज्ञात हो युवा वर्ग का प्रतिनिधित्व कर रहे अमन सिंह वर्तमान में कई धार्मिक संघठनो में सक्रीय है#

No comments