#रायबरेली:- रेशमा ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की गमछे से गला घोंटकर की हत्या, पुलिस ने किया पर्दाफास, आपत्तिजनक अवस्था में दोनो को देखा तो किया विरोध फिर दोनों ने मिलकर कर दी हत्या#
#रायबरेली:- रेशमा ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की गमछे से गला घोंटकर की हत्या, पुलिस ने किया पर्दाफास, आपत्तिजनक अवस्था में दोनो को देखा तो किया विरोध फिर दोनों ने मिलकर कर दी हत्या#
#रायबरेली: प्रेम प्रसंग के चलते आए दिन हत्याओं का सिलसिला जारी रहता है कुछ ऐसा ही मामला बच रहा हूं थाना क्षेत्र में प्रकाश में है जहां पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पहले पति को शराब पिलाई गमछे से गला घोट कर दोनों ने हत्या कर दी बछरावां पुलिस ने घटना के बाद मुकदमा दर्ज करते हुए इस घटना का पर्दाफाश करते हुए महिला समेत उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया#
#जानकारी के अनुसार बीती 30 मार्च 2023 को सीएचसी (चिकित्सालय) से थाना बछरावां पर मेमो प्राप्त हुआ कि राजेश पासी पुत्र कुल्लू (उम्र करीब 35 वर्ष) निवासी थुलेंडी थाना बछरावां रायबरेली का स्वास्थ्य खराब हो जाने के कारण उसके परिजनों द्वारा सीएचसी बछरावां ले जाया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया था। प्राप्त सूचना पर तत्काल प्रभारी निरीक्षक बछरावां द्वारा द्वारा मौके पर पहुंचकर पंचायतनामा की कार्यवाही करते हुए मृत्यु का सही कारण जानने हेतु शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया था। जिसके पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घुटने से मृत्यु होना पाया गया था। इस सम्बंध में दिनांक 31-03-2023 को परिजनों से प्राप्त तहरीर पर थाना बछरावां में मुकदमा अपराध संख्या-179/2023 धारा 302 भादवि, धारा-3(2)5 एससी-एसटी अधिनियम बनाम नान्हूं उर्फ महताब पुत्र नूर मोहम्मद निवासी थुलेण्डी थाना बछरावां रायबरेली अभियोग पंजीकृत कर जाँच एवं विवेचनात्मक कार्यवाही प्रारंभ की तो मामले की सच्चाई उजागर हुई#
#थाना बछरावां व एसओजी/सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा साक्ष्य संकलन एवं विवेचनात्मक कार्यवाही के क्रम में उपरोक्त घटना का अनावरण करते हुये अभियुक्त नान्हूं उर्फ महताब उपरोक्त तथा प्रकाश में आयी अभियुक्ता मृतक की पत्नी रेशमा निवासी थुलेण्डी थाना बछरावां रायबरेली को थाना क्षेत्र के लखनऊ-प्रयागराज मार्ग पर स्थित कन्नावां मोढ़ से दबोच लिया। अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त गमछा भी बरामद किया गया है#
#अभियुक्त नान्हूं व मृतक की पत्नी रेशमा के बीच प्रेम प्रसंग था । वह अक्सर रेशमा के घर आता-जाता रहता था और दोनो चोरी छिपे मिलते थे । दिनांक 30 मार्च 2023 की शाम को नान्हू शराब लेकर रेशमा के घर आया था और राजेश व रेशमा के साथ बैठकर शराब पी थी । जब राजेश नशे की हालत में सो गया तो रेशमा और नान्हूं आपस में बातचीत करने लगे । कुछ देर बाद राजेश ने नान्हूं और रेशमा को आपत्तिजनक अवस्था में देख लिया और विरोध किया था । तब नान्हूं व रेशमा ने मिलकर नान्हूं के गमछे से उसका गला घोंटकर हत्या कर दी थी#

No comments