Breaking News

#रायबरेली:- चोरी की 02 बैटरी सहित 02 शातिर अभियुक्त बछरावां पुलिस के हत्थे चढ़े#

#रायबरेली:- चोरी की 02 बैटरी सहित 02 शातिर अभियुक्त बछरावां पुलिस के हत्थे चढ़े#

#रायबरेली: जनपद में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हूं पुलिस लगातार ऐसे चोरों पर निगरानी बनाते हुए मय सामान सहित गिरफ्तार कर जेल का रास्ता दिखा रही है। बछरावां पुलिस ने ऐसे ही दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया जिनके पास से चोरी के दो बैट्री बरामद की गई है। जानकारी अनुसार अपराध व अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही जारी है जिसमे 02 अप्रैल 2023 को थाना बछरावां पुलिस टीम द्वारा थाना बछरावां पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या-181/2023 धारा-379,411 भादवि से सम्बंधित अभियुक्तगण राजू पुत्र रामप्रसाद निवासी ग्राम बान टोला कस्बा व थाना बछरावां जनपद रायबरेली, आशू द्विवेदी पुत्र श्रवण कुमार द्विवेदी निवासी काछिन टोला कस्बा व थाना बछरावां जनपद रायबरेली को चोरी के 02 बैटरी सहित थाना क्षेत्र के शिवगढ़ बाईपास मोड़ से दबोच लिया। अभियुक्तों के विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुये न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है#

No comments