Breaking News

#हरदोई:- शाहाबाद- आग लगने सैकड़ों बीघा गेहूं राख कास्तकारों में सरकारी रवैए पर रोष#


#हरदोई:- शाहाबाद- आग लगने सैकड़ों बीघा गेहूं राख कास्तकारों में सरकारी रवैए पर रोष#

#हरदोई: शाहाबाद- तहसील क्षेत्र के आगमपुर में अज्ञात कारणों से खेतों में आग लगने से काश्तकारों की सैकड़ों बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।दमकल कर्मियों के विलंब से पहुंचने तथा राजस्व विभाग की उदासीनता से काश्तकारों में रोष व्याप्त है।हालांकि सरकार की ओर से राजस्व विभाग को आग लगने से हुए नुकसान की भरपाई की कार्यवाही में किसी तरह की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।किंतु सरकारी कर्मचारियों के काम करने के रवैए से सभी भली भांति परिचित हैं#

#तहसील क्षेत्र के ग्राम आगमपुर में गेहूँ के खेत में अज्ञात कारणों से लगी आग में लाखों रुपए की फसल जलकर बर्बाद हो गई सूचना के बावजूद दमकलकर्मी जब पहुँचे, तब तक सब कुछ स्वाहा हो चुका था, किसी तरह ग्रामीणों ने रोटावेटर से खड़ी फसल को जोतकर  बमुश्किल आग पर नियंत्रण पाया।भीषण लगी आग से दर्जनों किसानों की लगभग 100 एकड़ गेंहू की फसल जलकर नष्ट हो गयी है। आग से किसान को लाखों का नुकसान होने की उम्मीद बताई जा रही है।शुक्रवार को दोपहर गेंहू की फसल में अचानक आग लग गई जिसकी सूचना ग्रामीणों ने दमकल विभाग को दी लेकिन दमकल की गाड़ियां पहुंचने से पहले ही ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पा लिया था। इस दौरान लगभग 15 किसानों के अरमान आग में जलकर राख हो गये।किसानों ने बताया कि उनका लगभग 4 सौ बीघा गेहूँ आग से जल गया।जिनमें विश्व मोहन पाठक, छोटे, परसादी, रामसागर, श्रीकृष्ण, मुख्तयार, रम्भिय, वेदराम, खुशीराम, दयाराम, रामदेवी पत्नी जयदेव, सहित 16 किसानों की गेंहू की फसल जलकर राख हो गयी।आग से किसानों का लाखों का नुकसान हुआ है।दमकल विभाग को सूचना देने के बाद भी दमकल कर्मियों की गाड़ी 2 घण्टे बिलम्ब से पँहुचीं।जबतक किसानों ने रोटावेटर चलाकर खड़ी फ़सल को जोत डाला तब जाकर बमुश्किल आग पर काबू पाया जा सका।सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने किसानों के दर्द को सुनकर हर संभव मदद का आश्वासन दिया।लोगों के मुताबिक पावर हाउस निकट होने से संभवतः बिजली से निकलने वाली किसी चिंगारी ने किसानों की फसल जला डाली#

No comments