Breaking News

#हरदोई:- स्वार्थ के लिए नहीं सेवा के लिए जुड़े - वीरेंद्र महाराज जी#


#हरदोई:- स्वार्थ के लिए नहीं सेवा के लिए जुड़े - वीरेंद्र महाराज जी#

#हरदोई: आज जय भोले सेवा समिति की मासिक बैठक संपन्न हुई समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र महाराज जी ने कहा की स्वार्थ के लिए नहीं सेवा के लिए जुड़े समिति में ऐसे कार्यकर्ता होना चाहिए जो एक बार समिति का हाथ पकड़ ले फिर कभी ना छोड़ें झगड़ा कर ले मगर रिश्ता ना तोड़े रूठ जाए मगर समिति से रिश्ता ना तोड़े हम सब कार्यकर्ता नेता बनने के लिए नहीं दीन दुखियों का बेटा/बेटी बनकर 24 घंटे सेवा में समर्पित रहते हैं सभी कार्यकर्ता बधाई के पात्र हैं समिति राष्ट्रीय उपाध्यक्ष परम पूज्य देवी दिव्यता जी ने बताया की सभी कार्यकर्ताओं से निवेदन है अपने आसपास के पत्रकार बंधुओं व पुलिस अधिकारियों का सम्मान करें पुलिसकर्मी अपना परिवार छोड़कर हम सब के परिवारों के रक्षा के लिए 24 घंटे समर्पित रहते हैं सचिव मणिका गुलाटी एडवोकेट जी ने बताया की जब संगठन मजबूत होता है तब शेर को भी भागना पड़ता है आप सभी कार्यकर्ता संगठन को मजबूत करें ताकि रोती हुई आंखों को खुशियां बांट सकें प्रदेश अध्यक्ष रेखा कुशवाहा जी ने कहा की सभी कार्यकर्ता समिति में जुड़ने के बाद तीन लोगों की मदद करें और लोगों से भी तीन तीन लोगों की मदद करने के लिए आवाहन करें ताकि गरीबों के यहां बुझा हुआ खुशियों का दीप फिर से जलाया जा सके।मौके पर बहुत से पदाधिकारीगण मौजूद रहें जिसमें से रेनू वर्मा, नीतू सिंह, पूजा गुप्ता, कमल गुप्ता रेखा कुशवाहा अवंतिका तिवारी मुस्कान सिंह अमृता सिंह लालाराम दीक्षित राम सिंह राठौर रामु राठौर मदन सिंह आदि मौजूद रहें#

No comments