Breaking News

#उरई:- जालौन- कालपी तहसील के ग्राम पर आसन भाकपा माले के जुझारू क्रांतिकारी कम्युनिस्ट नेता कामरेड कारे लाल कठेरिया लंबे संघर्षों के बाद उनके जाने के बाद उनकी याद में आज श्रद्धांजलि, सभा का आयोजन# हामिद खान ब्यूरो


#उरई:- जालौन- कालपी तहसील के ग्राम पर आसन भाकपा माले के जुझारू क्रांतिकारी कम्युनिस्ट  नेता कामरेड कारे लाल कठेरिया लंबे संघर्षों के बाद उनके जाने के बाद उनकी याद में आज श्रद्धांजलि, सभा का आयोजन#

हामिद खान ब्यूरो

#कालपी जालौन कम्युनिस्ट पार्टी के लाल ध्वज को झुका कर उनको शोक श्रद्धांजलि देते हुए भाकपा माले के जिला सचिव कॉमरेड राजीव कुशवाहा ने शोक श्रद्धांजलि सभा में कहां सामंती जमीदारों से गरीबों की जमीन के लिए लड़ने वाले कारे लाल जी की याद भुलाई नहीं जा सकती उन्होंने जमीदारी ताकतों से लड़ते हुए  सैकड़ों एकड़ जमीन की पट्टे गरीबों में बटवा कर पूरे बुंदेलखंड में कम्युनिस्ट पार्टी  भाकपा माले के लाल झंडे को को बुलंद किया जमीदारा ना ताकतों से लोहा लेते हुए वह कभी झुके नहीं उनकी याद ही नहीं उन को भुलाया नहीं जा सकता और उनके संघर्षों को हमेशा जिंदा रखा जाएगा आगे एक्टू के प्रांतीय उपाध्यक्ष कामरेड राम सिंह चौधरी ने कहा की कामरेड कारे लाल जी जनता के लिए लड़ने वाले वह कम्युनिस्ट सिपाही थे जिन्होंने अंतिम दौर तक हार नहीं मानी वह केवल जमीन के सवाल पर ही नहीं वह कम्युनिस्ट क्रांति के लिए समाजवाद और सामाजिक न्याय के लिए लड़ने वाली कैसी पुरोधा थे जिन्होंने हाशिए पर रहकर गरीबी में गरीबों के लिए एक मिसाल कायम की आज के दौर में जहां आप फासीवादी निजाम चरम पर है फासीवादी विराम के तहत आज पुलिस के सामने ही उच्च अपराधी खुलेआम गोलियां चलाकर संविधान कानून लोकतंत्र की हत्या कर दे रहे और प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ जी जहां विधानसभा में माफियाओं को मिट्टी में मिला देने की बात करते हैं वहीं जरा जरा से अपराधी पुलिस फोर्स के सामने खुलेआम अपराध करने से नहीं चूक रहे एक घटना जहां अतीक अहमद और उसके भाई की है वहीं कई घटनाएं प्रदेश में ऐसी हैं जो योगी आदित्यनाथ के कानून राज को जंगलराज में बदल देते हैं केवल सांप्रदायिक राजनीति करके जनता के सवालों को हाशिए पर धकेलने के लिए आज अडानी के बड़े घोटाले की ओर जनता ना देखें और इलेक्शन में कैसे जनता को प्रभावित किया जाए केवल इतना सोच पा रहे हैं सांप्रदायिक लोग अभी-अभी एक गरीब मजदूर मानसिंह की 21 वर्षीय छात्राबेटी रोशनी की हत्या उसी अंदाज में कर दी जिस अंदाज में सिरफिरोने अतीक और उसके भाई की हत्या की थी उन्होंने भी तमंचा फेका इन्होंने भी जालौन क्षेत्र की ग्राम ऐंधां के अंतर्गत हत्याकांड में तमंचा फेंका यह जालौन की घटना बताती है कि पुलिस जगह-जगह लापरवाही नहीं है वह फर्जी एनकाउंटर और फर्जी केसरिया राज बनाने में व्यस्त है जहां सुबोध जैसे इंस्पेक्टर को गौ रक्षकों द्वारा मार दिया जाता है सब बीरपुर सहारनपुर में दलितों के घर जला दिए जाते हैं और खुद गोरखपुर में 50 बच्चे ऑक्सीजन के अभाव में दम तोड़ देते हैं रोज बलात्कार व्यभिचार लूट और गैंगवार पूरे प्रदेश में कानून का राज बुरी तरीके से लड़खड़ा गया है फिर भी यह गोदी मीडिया दिन-रात यही सब खेल में मस्त है आज जनता चौतरफा परेशान है वह फासीवाद चरम पर है शहीदों के सपनों का भारत बनाने क्रांतिकारी कार्य लाल जी भले ही हमारे तुम्हारे बीच ना हो लेकिन उनका सपना है उनकी जो लाइन है उसको हमें आपको पूरा करना है उनके विचारों पर चलकर ही उन को सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सकती है श्रद्धांजलि सभा में मजदूर सभा के कामरेड काशीराम ने उनके क्रांतिकारी जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनके विचारों को जमीन पर लाकर व्यावहारिक रूप में काम करना ही उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी कॉमरेड आसाराम कुशवाहा ने कहा शिकारी लाल जी भले ही हमारे तुम्हारे बीच नहीं रहे लेकिन उनका कामकाज उनकी क्रांति वाली लाइन ही सच्ची सर्वहारा मुक्ति की लाइन है कामरेड विजय भारती ने शोक संवेदना प्रकट करते हुए कामरेड कारे लाल जी को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कीप राशन में जो गरीबों को जमीन बंटवारा वहीं जमीन की लड़ाई आज हिंदुस्तान के अंदर असली लड़ाई है जमीन के सवाल पूरा सप्ताह से ही जोड़ना चाहिए और गरीबों मजदूरों की राजसत्ता इसी जमीन की लड़ाई से बनेगी श्रद्धांजलि सभा में प्रमुख रूप विजय भारतीसे धर्मेंद्र रामदास राम रतन  मूलचंद सीताराम निषाद गंगा प्रसाद चेतराम निषाद टूटी नाना बलखंडी वीरेंद्र मुल्लू राम भाई शांति राहुल कालीचरण बाबई अतर सिंह बाबई विनोद बाबई रमेश बाबई हीरालाल कुशवाहा नत्थू कुसमरा कपूरी भगवंती कलावती चुर्खी शांति सुधारा मानकुवा राशन रामबाई बड़ी इत्यादि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे#

No comments