#उरई:- जालौन- बीएलएड के छात्र-छात्राओं द्वारा छात्रवृत्ति की मांग हेतु अतिरिक्त एसडीएम को सौंपा# हामिद खान ब्यूरो
#उरई:- जालौन- बीएलएड के छात्र-छात्राओं द्वारा छात्रवृत्ति की मांग हेतु अतिरिक्त एसडीएम को सौंपा#
हामिद खान ब्यूरो
#उरई: जालौन- आज बुधवार को बंशीधर महाविद्यालय उरई में बी.एल.एड. का प्रशिक्षण ले रहे दर्जनों छात्र-छात्राओं ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन अतिरिक्त एसडीएम को भेंटकर बताया कि वह सभी बुंदेलखंड विश्व विद्यालय से सम्बंधित है एवं सभी गरीब और मध्यवर्गीय गरीब परिवार से है तथा हमारे अभिभावकों की इतनी आय भी नहीं है कि वह हम लोगों की फीस दे सके। सभी बी. एल. एड. में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति नहीं आयी थी तथा इस सत्र में भी अभी तक छात्रों को छात्रवृत्ति नहीं मिली है#
No comments