Breaking News

#उरई:- जालौन- भाकपा माले ने मनाया गया स्थापना दिवस# हामिद खान ब्यूरो


#उरई:- जालौन- भाकपा माले ने मनाया गया स्थापना दिवस#

हामिद खान ब्यूरो

#उरई: जालौन- ऑल इंडिया सेंट्रल काउंसिल ऑफ ट्रेड यूनियंस एक्टू प्रांतीय उपाध्यक्ष भाकपा माले लिबरेशन नेता कामरेड राम सिंह चौधरी ने पार्टी की स्थापना कि सभी काम रेडो को शपथ पढ़ाते हुए#

#हिंदुस्तान के इतिहास की एक अनूठी  इंकलाबी एलान की गाथा है उन्होंने कहा की#

#22 अप्रैल 2023 भाकपा (माले) की 54वीं वर्षगांठ है इस मौके पर हम कामरेड चारु मजूमदार और पार्टी के सभी संस्‍थापक नेताओं समेत उन सभी साथियों को क्रांतिकारी श्रद्धांजलि देते हैं जिन्‍होंने इन 54 सालों में पार्टी को बनाने और क्रांतिकारी आन्‍दोलन को अग्रगति देने के लिए अपना सर्वस्‍व बलिदान कर दिया 22 अप्रैल दुनियां की पहली समाजवादी क्रांति के रचनाकार और मार्क्‍स एवं एंगेल्‍स के बाद मार्क्‍सवाद के महानतम शिक्षक कामरेड लेनिन का जन्‍मदिन भी है हम कामरेड लेनिन को क्रांतिकारी सलाम पेश करते हुए उनकी महान क्रांतिकारी विरासत को आगे बढ़ाने का संकल्‍प लेते हैं पटना में पार्टी के ग्‍यारहवें महाधिवेशन के सफल समापन के बाद फासीवाद को शिकस्‍त देने और शहीदों के सपनों का भारत बनाने के महाधिवेशन के आह्वान को लागू करना अब सम्‍पूर्ण पार्टी का कार्यभार है पार्टी स्‍थापना दिवस पर हम प्रत्‍येक पार्टी ब्रांच की भूमिका को बढ़ाने और सभी मोर्चों पर पार्टी के काम को विस्‍तार देकर पार्टी को मजबूत बनाने का संकल्‍प लेते हैं#

No comments