#उरई:- जालौन- समाजवादियो ने कुसमा रानी के समर्थन में घर- घर जाकर मांगे वोट# हामिद खान ब्यूरो
#उरई:- जालौन- समाजवादियो ने कुसमा रानी के समर्थन में घर- घर जाकर मांगे वोट#
हामिद खान ब्यूरो
#उरई: जालौन- 23 अप्रैल।समाजवादी पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने सैकड़ों की संख्या में एकजुट होकर नगर के वार्ड नंबर 20 राठ रोड इंद्रा नगर उरई में गली-गली में घर घर जाकर नगर पालिका परिषद उरई से समाजवादी पार्टी की अधिकृत प्रत्याशी कुसमा रानी श्रीवास के समर्थन में वोट मांगे#
#आज समाजवादी पार्टी के नेता व कार्यकर्ता सुबह राठ रोड स्थित रबिंद्र यादव के आवास पर एकत्रित हुए। जहां पर रबिंद यादव ने उपस्थित नेताओं का स्वागत किया।इसके बाद सैकड़ों की संख्या में काफिले के रूप में समाजवादी झंडों तथा ढोल नगाड़ों के बीच समाजवादी पार्टी जिंदाबाद, अखिलेश यादव जिंदाबाद, नेताजी अमर रहे सुषमा रानी जिंदाबाद, डॉक्टर भीमराव अंबेडकर अमर रहे, के नारों की जोरदार गर्जना करते हुए वार्ड नंबर - 20 राठ रोड इंद्रा नगर की गलियों में घूमें और सपा प्रत्याशी कुसमा रानी श्रीवास को जिताने के लिए जनता जनार्दन से वोट मांगे। काफिले में कुसमा रानी के बड़े पुत्र पूर्व राजस्व अधिकारी लायक सिंह और छोटे पुत्र भूप सिंह श्रीवास ने बड़े- बूढ़ों के पैर छूकर आशीर्वाद लिया तो वही युवाओं से सहयोग की कामना की। साथ ही महिलाओं के समूह ने भी बहू बेटियों और माताओं को चुनाव चिन्ह साईकिल पर मुहर लगाकर पार्टी के प्रत्याशी को जिताने की अपील की। इस मौके पर पूर्व मंत्री नारायण दास अहिरवार,पूर्व जिला अध्यक्ष वीरपाल सिंह यादव, पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह बजरिया, पूर्व उपाध्यक्ष अतर सिंह राठौर, वीरेंद्र सिंह यादव ,पूर्व प्रवक्ता महेश चंद विश्वकर्मा, ज्ञानू निरंजन, महेंद्र कठैरिया, सुरेंद्र यादव डकोर,तेज प्रताप यादव, देवेंद्र यादव, जय वीर यादव, नवीन विश्वकर्मा भानु राजपूत, जितेंद्र फौजी संतोष कोरी विजय दोहरे, रविंद्र यादव, मुकेश यादव, राहुल बाबा, प्रेम नारायण सोनी, शिवदास श्रीवास, जितेंद्र फौजी, कुसुमलता सक्सेना मांडवी निरंजन रश्मि पाल, रेखा परिहार मीरा राठौर, अर्जुन राठौर, प्रिंस कुशवाहा राघवेंद्र मौखरी, कपिल गुमावली, विनोद रावत सहित सैकड़ों सपा कार्यकर्ता विचार के दौरान शामिल रहे#

No comments