#उरई:- जालौन- प्रेम प्रसंग के चलते बाइक सवार युवकों ने लड़की को गोली मारी, घटना स्थल मौत, मामला एट थाना क्षेत्र का बताया जा रहा# हामिद खान ब्यूरो
#उरई:- जालौन- प्रेम प्रसंग के चलते बाइक सवार युवकों ने लड़की को गोली मारी, घटना स्थल मौत, मामला एट थाना क्षेत्र का बताया जा रहा#
हामिद खान ब्यूरो
#द्वारा लड़की की गोली मारकर हत्या, जनपद#
#उरई: जालौन- कस्बा व थाना एट में प्रेम प्रसंग के चलते बाइक सवार दो युवकों ने युवती की गोली मारकर हत्या कर दी#
#मिली जानकारी के अनुसार कु. रोशनी अहिरवार उम्र लगभग 21 वर्ष पुत्री मान सिंह अहिरवार निवासी ग्राम एैंधा थाना कोटरा जनपद जालौन जो रामलखन पटेल महाविद्यालय एट में बीए प्रथम वर्ष की छात्रा थी, जो अपने विद्यालय से अपने घर पैदल जा रही थी कि समय लगभग 11.45 बजे कोटर मोड़ कस्बा व थाना एट से 200 मीटर ओवर ब्रिज झाॅसी-कानपुर हाईवे के अण्डर पास की ओर एट-कोटरा मार्ग पर दो बाइक सवार युवकों द्वारा पीछा कर 315 बोर तंमचे से गोली मारकर हत्या कर दी घटना के बाद मौके पर देशी तमंचा को फेंककर भाग गये। उक्त घटना के सम्बन्ध में सूचना राहगीरों द्वारा स्थानीय पुलिस थाना एट को दी गयी। सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुॅचकर जाॅच पड़ताल करते हुये मृतका के परिजनों को सूचना देते हुये विधिक कार्यवाही की जा रही है। अभी तक घटना के सम्बन्ध में परिजनों द्वारा केाई तहरीर नही दी गयी है।मृतक के युवती कु. रोशनी अहिरवार का प्रेम प्रसंग विगत लगभग 01 वर्ष से राज नामक युवक से चल रहा था और उपरोक्त प्रेम प्रसंग के चलते राज अक्सर मिलने हेतु विद्यालय परिसर के बाहर और उसके निवास गाॅव आया जाया करता था। प्रेस प्रसंग के मध्य मृतका एवं राज के बीच किसी बात को लेकर अनबन हो जाने पर आरोपी राज अपने अज्ञात मित्र के साथ मोटर साइकिल से आकर मृतका के घर जाते समय पीछा कर उपरोक्त घटना को अंजाम दिये जाने की बात प्रकाश में आ रही है। मृतका के पिता के 04 बच्चे हरीश अहिरवार 28 वर्ष, कु. भारती 23 वर्ष विवाहित, मृतका स्वयं, श्रीचन्द्र अहिरवार 18 वर्ष है। इनके पिता के नाम लगभग 01 एकड़ जमीन है, जो घर पर रहकर खेतीबारी कर जीवन यापन करते है। स्थानीय पुलिस द्वारा मौके पर छानबीन करते हुये विधिक कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है#
No comments