Breaking News

#उरई:- जालौन- भाजपा द्वारा उरई नगर पालिका के लिए रेखा वर्मा एवं नगर पंचायत माधौगढ़ के लिए प्रत्याशी राघवेंद्र व्यास को बनाया# हामिद खान ब्यूरो


#उरई:- जालौन- भाजपा द्वारा उरई नगर पालिका के लिए रेखा वर्मा एवं नगर पंचायत माधौगढ़ के लिए प्रत्याशी राघवेंद्र व्यास को बनाया#

हामिद खान ब्यूरो

#उरई: जालौन- पिछले 10  दिनों से प्रतीक्षारत प्रत्याशियों की घोषणा नगर पालिका एवं नगर पंचायत अध्यक्षों के लिए कर दी गई है।जिसमें उरई नगर पालिका अध्यक्ष के लिए भाजपा ने कर्मठ कार्यकर्ती रेखा वर्मा एवं नगर पंचायत अध्यक्ष हेतु भारतीय जनता पार्टी ने अपना प्रत्याशी आज घोषित करके उस पर चल रही घमासान का पटाक्षेप कर दिया।जिसमें नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए राघवेंद्र व्यास एडवोकेट माधवगढ़ को भाजपा ने अपना प्रत्याशी बनाया है आज ही सपा एवं बसपा के प्रत्याशियों की भी घोषणा लगभग सुनिश्चित हो गई है फाइनल लिस्ट आना बाकी है भाजपाइयों में खुशी का माहौल है क्योंकि नए प्रत्याशी को भारतीय जनता पार्टी ने अपना टिकट दिया इसके पूर्व में रहे नगर पंचायत अध्यक्ष राजकिशोर गुप्ता एवं बंटी खनकाने एवं अन्य प्रत्याशी इस दौड़ में शामिल थे जिले से भी बने पैनल में इन इन लोगों का नाम भेजा गया था जिसमें जिला टीम ने राघवेंद्र व्यासको उचित प्रत्याशी के रूप में पाया और उनको अपना टिकट एवं समर्थन देकर सभी भाजपाइयों में हर्ष की लहर दौड़ गई साथ ही सातोंनगर पंचायतों में अनारक्षित सीटों पर उमरी में नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए मनोज तिवारी एवं कोटरा नगर पंचायत पद के लिए सिया शरण व्यास को भारतीय जनता पार्टी ने अपना प्रत्याशी बनाया है और इन तीनों के जीतने की प्रबल संभावना भी है अन्य चार अनुसूचित जाति एवं आरक्षित सीटों पर हालांकि अच्छे से अच्छे प्रत्याशियों के चयन की कोशिश की गई है वह भी पूरे दमखम के साथ अपना चुनाव लड़ेंगे और भारतीय जनता पार्टी को सफलता भी मिलने की आशा है आगे यह समय बताएगा के साथ में से कितने लोग अध्यक्ष पद के सफल दावेदार होंगे राघवेंद्र व्यास को बधाई देने वालों में से प्रमुख रूप से पूर्व नगर अध्यक्ष अमरनाथ शर्मा प्रिंस द्विवेदी अजीत कुमार गुप्ता लखन रेजा एवं अन्य दर्जनों पार्टी कार्यकर्ताओं ने बधाई संदेश भेजें हैं#

No comments