Breaking News

#उरई:- जालौन- भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी भाकपा माले के कार्यकर्ताओ ने अतिरिक्त मजिस्ट्रेट के द्धारा राज्यपाल को सबोधित ज्ञापन सौंपा# हामिद खान ब्यूरो

#उरई:- जालौन- भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी भाकपा माले के कार्यकर्ताओ ने अतिरिक्त मजिस्ट्रेट के द्धारा राज्यपाल को सबोधित ज्ञापन सौंपा#

हामिद खान ब्यूरो

#उरई: जालौन- आज भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने अतिरिक्त मजिस्ट्रेट के द्बारा राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा  उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरीके से चरमरा कर ध्वस्त हो चुकी है उसको देखते हुए पुलिस कस्टडी में 2 लोगों की दहशत ज्यादा कर देने वाली मौतों ने योगी सरकार के चेहरे पर कालिख पोत दी है तीन दुर्दांत हत्यारों ने पुलिस के सामने ही पुलिस की मौजूदगी पुलिस के इशारे पर सीधे-सीधे गोली मार दी और पुलिस ने अपने सामने जय श्रीराम के नारे लगवाए एक तरफ योगी आदित्यनाथ कहते हैं कि कोई भी अपराधी अगर गोली चलाता है तो पुलिस क्या खड़ी रहेगी वह भी गोली चलेगी लेकिन यहां पर देखने को आया प्रयागराज में सरेआम पुलिस कस्टडी में हत्यारे गोली चला रहे हैं और पुलिस उनकी सेवा में ऐसे खड़ी है जैसे यह शूटर उन्हीं के हो इंदौर दान सूत्रों ने पुलिस की खाकी वर्दी की पोल खोल कर रख दिया और योगी आदित्यनाथ का यह जीरो टू लाइंस और फर्जी एनकाउंटर ओने योगीराज की पोल खोल के रख दिए प्रदेश में 183 के लगभग फर्जी एनकाउंटर किए गए हैं धिक्कार है ऐसी सरकार को इनको हम इन काउंटर भी नहीं कहेंगे 183 निर्दोष हत्याएं की गई एनकाउंटर का मतलब होता है दोनों तरफ से मुठभेड़ कहीं ना मुठभेड़ न किसी पुलिस वाले को गोली लगी न कोई घायल हुआ और एनकाउंटर फर्जी हो गए इन पर सुप्रीम कोर्ट हाई कोर्ट विधायिका न्यायपालिका सारी की सारी संस्थाओं पर प्रश्नचिन्ह लगा दिया गया इन सारे सवालों के साथ अभी जालौन डिस्टिक केऐंधा गांव थाना ऐटअंतर्गत एक दलित रोशनी नाम की लगभग 18 वर्षीय छात्रा को दिनदहाड़े सरेआम दुर्दांत अपराधियों ने प्रयागराज के सूत्रों की तह पर बिल्कुल फिल्मी दुनिया के एक्शन में गोली मारकर हत्या कर दी हत्या मात्र 200 मीटर दूर थाने के पास की गई इसकी जांच पड़ताल में भाकपा माले द्वारा मांग की गई है कि दूसरे हत्यारे को जो हत्यारे के साथ सहयोग कर रहा था अभी तक पुलिस की लापरवाही से पकड़ नहीं पाई है इसी क्रम में बलिया में एक छात्र को दुर्दांत हत्यारों ने दौड़ दौड़ कर मारा दौड़ा दौड़ा कर मार डाला एनी उपरोक्त घटनाओं को लेकर आज भाकपा माले और अन्य वामपंथी दलों के सहयोग से पूरे प्रदेश में ज्ञापन की कड़ी में जालौन डिस्टिक के उरई में भाकपा माले जनपद जालौन की ओर से एक ज्ञापन दिया गया ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से भाकपा माले के जिला सचिव कामरेड राजीव कुशवाहा एक्टू के प्रांतीय उपाध्यक्ष कामरेड राम सिंह चौधरी एक्टू के प्रांतीय नेता कामरेड हरिशंकर सिटी मजिस्ट्रेट के द्वारा राज्यपाल महोदय उत्तर प्रदेश सरकार को ज्ञापन भेजकर ऐसी खराब कानून व्यवस्था के खिलाफ तुरंत संज्ञान लेने का अनुरोध करते हुए जालौन की रोशनी नाम की लड़की की हत्या के परिवारजनों के लिए 2500000 का मुआवजा एवं एक सरकारी नौकरी की मांग की है#

No comments