#उरई:- जालौन- पंचायत अधिकारी पंचायत घर पर ग्रामीणों की सुनी समस्या हामिद खान ब्यूरो
#उरई:- जालौन- पंचायत अधिकारी पंचायत घर पर ग्रामीणों की सुनी समस्या
हामिद खान ब्यूरो
#उरई: जालौन- ग्राम पंचायत दहगुवा मैं आज दिनाक 20/04/2023 पंचायत घर पर सचिव मेघा भारद्वाज सचिव की मौजूदगी में ग्रामीणों की समस्या सुने गए जिसमें गांव की नाली और हेडपंप जो खराब पड़े हैं उनको सही कराने की मांग की है अंबेडकर के पास आंगनवाड़ी का भी हेडपंप खराब है और आवास बगैरा जिसका राशन नहीं है अपना राशन ही बनाना ले इन्हीं समस्याओं का निवारण करने के लिए आश्वासन दिया है जिसमें ग्राम प्रधान संजय सिंह गुर्जर पंचायत मित्र मानवेंद्र सिंह चौहान पंचायत सहायक कीर्तिराज सिंह गुर्जर और ग्रामीण के लोग मौजूद थे चंद्रजीत सिंह समरजीत सिंह दीपेंद्र सिंह नीलू गुर्जर सुबोध राहुल कल्लू शिशुपाल बृजमोहन सिंह राकेश आदि लोग मौजूद थे#
No comments