Breaking News

#उरई:- जालौन- और नहींऊं जयउपमुख्यमंत्री द्वारा सरसौखी कान्हा गौशाला सहित कई गौसंरक्षण केन्द्रों का निरीक्षण व लोकार्पण कर दिये गए निर्देश#


#उरई:- जालौन- और नहींऊं जयउपमुख्यमंत्री द्वारा सरसौखी कान्हा गौशाला सहित कई गौसंरक्षण केन्द्रों का निरीक्षण व लोकार्पण कर दिये गए निर्देश#

#उरई: जालौन- उ.प्र.सरकार के उपमुख्यमंत्री जी ने विकास खण्ड डकोर के अन्तर्गत ग्राम सरसौखी में कान्हा गौशाला का निरीक्षण व विकास खण्ड डकोर के ग्राम पियानिरंजनपुर (बरहा) में गौवंश वन्य बिहार निर्माण कार्य, ग्राम नुनबई में वृहद गौसंरक्षण केन्द्र का निर्माण कार्य, विकास खण्ड नदीगांव के ग्राम जुगराजपुर में वृहद गौसंरक्षण केन्द्र का निर्माण कार्य का लोकार्पण किया।
उपमुख्यमंत्री जी ने कान्हा गौशाला में गौवंशों को गुड़, चना व मिठाई खिलाई साथ ही गौशाला की व्यवस्थाओं को देख सराहना की गयी। उन्होने मुख्य पशुचिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि जनपद में निराश्रित गौवंशों को गौशाला में संरक्षित किये जाये। उन्होने कहा कि जनपद जालौन के भ्रमण के दौरान निराश्रित गौवंश दिखायी नही दिये है यह एक बड़ी उपलब्धि हैं। उन्होने कान्हा गौशाला में छायादार वृक्ष लगाने के निर्देश दिये। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष डा0 घनश्याम अनुरागी, विधायक सदर गौरी शंकर वर्मा, विधायक माधौगढ़ मूलचन्द्र निरंजन, जिलाधिकारी चाँदनी सिंह, पुलिस अधीक्षक ईरज राजा, मुख्य विकास अधिकारी डा0 अभय कुमार श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी (नमामि गंगे) विशाल यादव, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एन0डी0 शर्मा आदि सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे#


 ब्यूरो: हामिद खान खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments