Breaking News

#उरई:- जालौन- उप मुख्यमंत्री द्वारा राजकीय मेडिकल कॉलेज में इमरजेंसी वार्ड एवं जन औषधि केन्द्र का निरीक्षण कर दिये गए आवश्यक दिशा निर्देश#


#उरई:- जालौन- उप मुख्यमंत्री द्वारा राजकीय मेडिकल कॉलेज में इमरजेंसी वार्ड एवं जन औषधि केन्द्र का निरीक्षण कर दिये गए आवश्यक दिशा निर्देश#

#उरई: जालौन- उ.प्र.सरकार के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने राजकीय मेडिकल काॅलेज उरई में इमरजेन्सी वार्ड, भारतीय जन औषधि केन्द्र का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होने चिकित्सकों को निर्देशित किया कि मरीजों को बेहतर ईलाज मुहैया कराया जाये किसी भी मरीज की दवाओं के लिये बाहर से दवा न लिखी जाये। उन्होने मरीजों के परिजनों से वार्ता कर उनका हाल जाना, जल्द ही मरीज स्वस्थ्य होने की कामना की। उन्होने कहा कि प्रदेश में कोविड की स्थिति नियन्त्रित है किसी को भी घबड़ाने की आश्यकता नही हैं। उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि अस्पताल व बेड रिजर्व रखे, उ0प्र0 सरकार ने सभी तैयारियां पूर्ण कर ली हैं। उन्होने मेडिकल काॅलेज में भर्ती मरीजों को बेहतर ईलाज दिया जाये इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये। उन्होने मरीजों से मुलाकात कर मरीजों को अस्पताल में मिलने वाले दवाईयों के बारे में जानकारी ली। इस दौरान माननीय उपमुख्यमंत्री जी ने डिजिटल एक्स-रे मशीन का फीता काटकर उद्घाटन कर अवलोकन भी किया#

#इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष डा0 घनश्याम अनुरागी, विधायक सदर गौरी शंकर वर्मा, विधायक माधौगढ़ मूलचन्द्र निरंजन, जिलाधिकारी चाँदनी सिंह, पुलिस अधीक्षक ईरज राजा, मुख्य विकास अधिकारी डा0 अभय कुमार श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी(नमामि गंगे) विशाल यादव, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एन0डी0 शर्मा आदि सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे#

No comments