Breaking News

#हरदोई:- पाली- तकलीफ देता है अपनों से दूर होना, कहते हुए रो पड़ी आंखें, गाजे-बाजे के साथ हुई एसआई की विदाई सीओ बोले, कभी रिटायर नहीं होता है व्यक्ति#


#हरदोई:- पाली- तकलीफ देता है अपनों से दूर होना, कहते हुए रो पड़ी आंखें, गाजे-बाजे के साथ हुई एसआई की विदाई सीओ बोले, कभी रिटायर नहीं होता है व्यक्ति#

#हरदोई: पाली- थाने में तैनात एसआई राकेश प्रसाद शुक्ला के रिटायर होने पर साथियों ने उन्हें विदाई दी तो श्री शुक्ला ने भर्राते हुए गले से बोले कि बड़ा तकलीफ देता है अपनों से दूर होना,इतना कह कर उनकी आंखें रो पड़ी। सभी लोगों ने मिलकर गाजे-बाजे के साथ उनकी विदाई की। इस बीच सीओ शाहाबाद हेमंत उपाध्याय ने कहा कि व्यक्ति कभी रिटायर नहीं होता है। पहले भी पुलिस में रहते हुए अपने कर्तव्यों का सही तरीके से निर्वहन किया और अब पब्लिक से जुड़ कर उनकी सेवा करेंगे। एसआई राकेश प्रसाद शुक्ला सीतापुर के रहने वाले हैं। उन्होंने 1990 में लखीमपुर खीरी में तैनाती के दौरान आतंकवादी को मार गिराया था। जिस पर तत्कालीन डीएम ने उन्हें सम्मानित करते हुए 10 हज़ार से पुरस्कृत किया था।विदाई समारोह के दौरान सीओ शाहबाद श्री उपाध्याय ने कहा कि व्यक्ति कभी भी रिटायर नहीं होता अभी तक श्री शुक्ल ने पुलिस में रहते जनता की सेवा की और अपने कर्तव्यों का पूरी तरीके से निर्वहन किया अब रिटायर होने के बाद भी वे पब्लिक की सेवा करते रहेंगे। एसएचओ राजकुमार पांडे ने कहा कि एसआई के पद पर रहते हुए श्री शुक्ल ने बहुत से सराहनीय कार्य किए पुलिस महकमें का नाम रोशन किया।वहीं एसआई राकेश प्रसाद शुक्ल ने कहा रिटायर होना एक व्यवस्था है, लेकिन अपनों से दूर होने से बहुत ही तकलीफ हो रही है इतना कहते ही उनकी आंखों से आंसू टपक पड़े। वहां माहौल एकदम शांत हो गया,वहीं खड़े पुलिस के जवान भी अपनी आंखों के आंसू पूछते नज़र आए। इस बीच एसआई श्रीपद मौर्या,अशोक कुमार सिंह, कांस्टेबिल गुंजनगिल, बृजकिशोर, जयपाल, अमित कुमार, अनुज कुमार, विनय कुमार ओमप्रकाश, राजेश निषाद, सुनील बाजपेई व माया प्रकाश बाजपेई आदि लोग काफी संख्या में मौजूद रहे#

No comments